LOADING...
मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 से उठा पर्दा, 600 किलोमीटर की मिलेगी रेंज 
मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 में 210 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है (तस्वीर: ट्विटर@PMercedesa)

मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 से उठा पर्दा, 600 किलोमीटर की मिलेगी रेंज 

Apr 17, 2023
07:44 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने शंघाई ऑटो शो में इलेक्ट्रिक SUV EQS 680 से पर्दा उठा दिया है। दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित होने वाली यह इलेक्ट्रिक कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगी। कंपनी ने इसमें इको, स्पोर्ट, ऑफरोड और इंडिविजुअल ड्राइविंग मोड दिए हैं, जबकि क्लासिक कम्फर्ट मोड की जगह मर्सिडीज मेबैक ड्राइव प्रोग्राम मिलेगा। इसमें क्रोम-प्लेटेड ट्रिम स्ट्रिप्स के साथ 3D वर्टिकल आइकॉनिक ब्लैक ग्रिल, D-पिलर पर मेबैक बैजिंग के साथ फ्रंट विंडो पर EQS लिखा मिलता है।

रेंज 

फास्ट चार्जर से आधे घंटे में होगी फुल चार्ज 

EQS 680 की इलेक्ट्रिक मोटर 650hp का पावर और 950Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी। नई इलेक्ट्रिक SUV में 210 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है, जो 4.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। यह एक चार्ज में 600 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसमें 22kW ऑनबोर्ड चार्जर मिलेगा, जो 200kW तक की DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फास्ट चार्जर से इसे आधे घंटे में फुल रिचार्ज किया जा सकेगा।