Page Loader
2024 मर्सिडीज E-क्लास से 25 अप्रैल को उठेगा पर्दा 
2024 मर्सिडीज E-क्लास का डिजाइन EQE इलेक्ट्रिक सेडान से प्रभावित होगा (तस्वीर:ट्विटर@keelermercedes)

2024 मर्सिडीज E-क्लास से 25 अप्रैल को उठेगा पर्दा 

Apr 24, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज नई जनरेशन E-क्लास से 25 अप्रैल को पर्दा उठाने को तैयार है। मर्सिडीज की नई E-क्लास को नया लुक मिलने की उम्मीद है, जिसका डिजाइन EQE इलेक्ट्रिक से प्रेरित हो सकता है। इस सेडान के 2024 अवतार में प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के अलावा कई तकनीकी अपग्रेड मिल सकते हैं। इससे पहले टीजर इमेज में रैपराउंड LED टेललाइट्स और शार्प LED हेडलैंप्स नजर आए थे। इसमें कूपे जैसी स्टाइल में रूफलाइन भी पीछे की ओर अधिक झुकी हुई है।

लॉन्च 

साल के अंत तक भारत में हो सकती है लॉन्च 

नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास के सेंटर कंसोल में C-क्लास से लिया गया 11.9 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इस गाड़ी में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा और 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल और टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में भी पेश होने की उम्मीद है। इसमें 28.6kWh बैटरी के साथ प्लग-इन हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगा। इसे मौजूदा मॉडल की कीमत 72.5 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक पर साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।