
BMW iX बनी सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV, यूरो NCAP टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
क्या है खबर?
भारत में लॉन्चिंग से महज कुछ दिन पहले ही BMW iX इलेक्ट्रिक SUV ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
BMW iX को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह SUV सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।
इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 91 प्रतिशत रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
BMW iX भारत में 13 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है।
जानकारी
क्या होती है NCAP रेटिंग?
कम वाहन सुरक्षा मानकों वाले कारों से सड़क दुर्घटना का ज्यादा खतरा बना रहता है, इसलिए सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है।
इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा जा सके कि ये कारें दुनियाभर में अप्रूव्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड टेस्ट में पास कर पाती हैं या नहीं।
इसमें ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP जैसी कई टेस्ट एजेंसियां शामिल हैं।
रेटिंग
किसमे कितनी रेटिंग मिली?
BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 100 में से 91 प्रतिशत रेटिंग मिली हैं।
इसमें सामने की तरफ सुरक्षा के लिए 16 में से 13.7 अंक और साइड सुरक्षा के लिए पूरे 16 अंक मिले हैं।
वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 24 में से 24 अंक हासिल किये हैं और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसे 13 में से सात अंक मिले हैं, जिससे इसे 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
सेफ्टी रेटिंग
बाकी सेगमेंट में मिली ये रेटिंग
BMW iX को सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा के लिए 73 प्रतिशत की रेटिंग के साथ कुल 39.9 अंक मिले हैं। वहीं, सुरक्षा सहायता के लिए दिए गए फीचर्स के लिए SUV ने कुल 13 अंक के साथ 81 प्रतिशत की रेटिंग हासिल की है।
इसमें SUV को स्पीड असिस्टेंस के लिए तीन में से 2.8 अंक और लेन सपोर्ट के लिए चार में से 2.5 अंक दिए गए हैं।
फीचर्स
iX में हैं ये सेफ्टी फीचर्स
BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को पांच स्टार मिलने का सबसे बड़ा कारण इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्ट है।
SUV में आपको फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ-साथ ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच एक अद्वितीय सेंटर एयरबैग, कॉर्नरिंग लैंप, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग भी ड्राइविंग को आरामदायक और सुरक्षित बनाता है।
बैटरी रेंज
iX SUV में मिलेंगे दो बैटरी विकल्प
BMW की iX इलेक्ट्रिक SUV को दो अलग-अलग बैटरी पैक से लैस किया गया है।
71kWh का पैक 322bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जनरेट करता है और दूसरा 105.2kWh बैटरी पैक है, जो 516bhp की पावर के साथ 765Nm टॉर्क जनरेट करता है।
iX में एक फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर है, जिसमें एक नया हेक्सागोनल-आकार का स्टीयरिंग व्हील, डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले और सेंटर कंसोल शामिल हैं।
हालांकि, ब्रांड के अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
जानकारी
ये हो सकती है कीमत
BMW iX इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों के बारे में सही जानकारी फिलहाल नहीं है। हालांकि अनुमान है कि यह एक करोड़ रुपये में लॉन्च हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद iX मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी।