फाॅक्सवैगन टिगुआन पहले से महंगी हुई, अब चुकाने होंगे 35.17 लाख रुपये
फॉक्सवैगन ने अपनी टिगुआन SUV की अब पहले से महंगी हो गई है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में 47,000 का इजाफा कर दिया है। इस गाड़ी को एकमात्र एलिगेंस वेरिएंट में उतारा गया था, जिसकी कीमत पहले 34.70 लाख रुपये थी। अब फॉक्सवैगन टिगुआन को भारत में नई कीमत 35.17 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकेगा। SUV में 5 रंगों- टंगस्टन सिल्वर, अटलांटिक ब्लू, इंडियम ग्रे, डीप ब्लैक और ओरिक्स व्हाइट का विकल्प मिलता है।
इन फीचर्स से लैस है नई टिगुआन
कार निर्माता ने मई में एडवांस तकनीक, सेफ्टी फीचर और नए इंटीरियर के साथ फॉक्सवैगन टिगुआन का अपडेट वर्जन पेश किया था। इसे नए फ्रंट बंपर, एक हॉरिजॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक मिला था। इसके अलावा, नई गाड़ी में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग सुविधा के साथ नया ड्यूल-टोन स्टॉर्म ग्रे इंटीरियर का विकल्प के साथ कई फीचर्स से लैस किया गया था।
फॉक्सवैगन टिगुआन में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर वाला दमदार TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 13.54 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। साथ ही नई गाड़ी को लेवल-1 ADAS सिस्टम के तहत पार्क असिस्ट सुविधा से लैस किया गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर मिलते हैं।