Page Loader
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी CESL, हुआ समझौता
HP के पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाएगी CESL

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी CESL, हुआ समझौता

Jul 31, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और उनके लिए चार्जिंग सुविधा मुहैया करने के लिए कई दिग्गज कंपनियां सामने आ रही हैं। इसी क्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अब भारत के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए सरकारी कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के साथ हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए CESL हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों का उपयोग करेगी।

जानकारी

इन शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

HPCL भारत की मुख्य तेल कंपनियों में से है, जिसके देशभर में 20,000 से अधिक रिटेल आउटलेट हैं। इसलिए CESL ने HPCL के साथ अगले 10 वर्षों के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसमें इसके पेट्रोल पंपों का उपयोग EV चार्जिंग स्टेशनों को लगाने के लिए किया जाएगा। इन्हे मुंबई, दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे सहित कई शहरों में फास्ट चार्जर से लेकर रेगुलर स्लो चार्जर तक के चार्जिंग विकल्प के रूप में लगाया जाएगा।

जानकारी

ऐप द्वारा संचालित होंगे सारे स्टेशन

जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में लगाए जाने वाले EV चार्जिंग स्टेशनों को CESL अपने एक ऐप के जरिए संचालित करेगी, जिससे सभी चार्जिंग स्टेशनों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण और निगरानी की जा सकेगी। इसके लिए CESL और HPCL पूरे भारत में प्रमुख राजमार्गों और जरूरी जगहों की भी पहचान करेंगी, जहां पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित किया जा सके। इसके लिए सबसे पहले मेट्रो शहरों को चुना गया है।

समझौता

इसी साल HPCL ने किया है एक और समझौता

इसी साल मार्च में HPCL ने शुचि अनंत वीर्या नामक एक अन्य एजेंसी के साथ भी करार किया था। इसके तहत शुचि अनंत वीर्या भी HPCL के पेट्रोल पंपों पर पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स को स्थापित करेगी। देशभर में अपने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर फुटप्रिंट को बढ़ाने और आसान पहुंच के लिए शुचि ने इन चार्जिंग यूनिट्स को आसानी से लगाने, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए एक इन-हाउस क्लाउड-आधारित तकनीक भी विकसित की है।

जानकारी

टाटा ने भी मिलाया हाथ

हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और चार्जिंग स्टेशनों की बढ़ती मांग से निपटने के लिए टाटा पावर ने भी HPCL के साथ उसके पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस योजना को भारत सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना (NEMMP) के अनुरूप बनाया गया है, जिसमें HPCL अपने 18,000 से अधिक खुदरा आउटलेट और टाटा पावर की चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आएगी।