Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की चिंता खत्म, HP के पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाएगी टाटा
टाटा और HPCL मिलकर लगा रही EV चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की चिंता खत्म, HP के पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाएगी टाटा

Jul 19, 2021
11:30 am

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और चार्जिंग स्टेशनों की बढ़ती मांग से निपटने के लिए देश की दो दिग्गज कंपनियों ने हाथ मिलाया है। टाटा पावर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ उसके पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। इस समझौते के तहत टाटा पावर देश के कई शहरों और प्रमुख राजमार्गों पर लगे HPCL के पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।

टिप्पणी

EV मालिकों को प्रोत्साहित करना है मकसद

टाटा पावर के मुताबिक साझेदारी का मकसद EV मालिकों को इस तरह के पेट्रोल पंपों की मदद से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही साझेदारी की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन तक चार्जिंग पॉइंट को आसानी से पहुंचाया जा सकता है। इसमें नए तकनीकी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना भी शामिल है। इस योजना को भारत सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना (NEMMP) के अनुरूप बनाया गया है।

जानकारी

बैटरी रेंज की चिंता होगी दूर- टाटा EV हेड

टाटा पावर के EV हेड संदीप बांगिया के मुताबिक HPCL के साथ साझेदारी एक रणनीतिक गठजोड़ है, जिसकी मदद से टाटा पावर खुदरा आधार पर एक विशाल उपभोक्ता समूह तक पहुंच सकती है। यह पहुंच खासकर शहरों और प्रमुख राजमार्ग पर केंद्रित होगी। कंपनी के इस कदम से EV उपयोगकर्ताओं को काफी फायदा होगा क्योंकि यह न केवल उन्हें चार्जिंग पॉइंट तक आसान पहुंच प्रदान करेगा बल्कि बैटरी रेंज की चिंता को भी दूर करेगा।

जानकारी

100 शहरों में है 500 से अधिक पब्लिक चार्जर

मौजूदा समय में टाटा पावर के पास पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, थिएटर और राजमार्गों को कवर करने वाले 100 से ज्यादा शहरों में 500 से अधिक पब्लिक चार्जर का नेटवर्क है। इसके अलावा कंपनी EV इको-सिस्टम के सभी सेगमेंट में भी मौजूद है, जिसमें पब्लिक चार्जिंग, कैप्टिव चार्जिंग, होम, वर्कप्लेस चार्जिंग और बसों के लिए अल्ट्रा-रैपिड चार्जर शामिल हैं। इस तरह कंपनी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास और उपलब्धता पर काम कर रही है।

उपलब्धता

ईजी चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए मिलेगी सुविधा

टाटा और HPCL के इस कदम से इलेक्ट्रिक वाहन मालिक शहरों और इंटरसिटी के भीतर बिना किसी चिंता के टाटा पावर ईजी चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए चार्जर का उपयोग करने में सक्षम होंगे। रिटेल के कार्यकारी निदेशक साई कुमार सूरी के अनुसार इसके लिए HPCL अपने 18,000 से अधिक खुदरा आउटलेट और टाटा पावर की चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आएगी। इससे न सिर्फ आसान चार्जिंग उपलब्धता बल्कि पैन इंडिया चार्जिंग इकोसिस्टम को भी बढ़ावा मिलेगा।