
लेम्बॉर्गिनी की अब तक की सबसे ज्यादा बनाई जाने वाली SUV बनी उरुस
क्या है खबर?
लीडिंग स्पोर्ट्स कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने बताया है उरुस SUV अभी तक 15,000 इकाइयों के उत्पादन के साथ कंपनी के इतिहास में अभी तक की सबसे अधिक उत्पादन की जाने वाली कार बन चुकी है।
लेम्बोर्गिनी ने इस कार का उत्पादन साल 2019 में शुरु किया था और मात्र दो साल के भीतर ही यह कंपनी की सर्वाधिक उत्पादन की जाने वाली कार बन चुकी है।
आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में।
जानकारी
इंग्लैंड में बेची जाएगी 15,000वीं यूनिट
उरुस की 15,000वीं यूनिट को इंग्लैंड में बेचा जाएगा। इसे वर्डे स्कैंडल डिटेलिंग के साथ ग्रिगो केरेस मैट शेड कपल पर ग्रैफाइट कैप्सूल डिजाइन दिया गया है, जबकि इसके इंटीरियर को डुअल टोन नेरो एड और वार्डे स्कैंडल कलर दिया गया है।
एक्सटीरियर
आकर्षक डिजाइनर लुक
लेम्बोर्गिनी ने अपनी इस SUV कार को स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर हुड, चौड़े एयर डैम और स्लीक LED हेडलाइट के जरिए बेहद आकर्षक डिजाइनर लुक प्रदान किया है।
इसके चारों तरफ B-पिलर्स, ORVMs और 21 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार के पिछले हिस्से को ब्लैक ट्रिम और क्वाड एग्जॉस्ट से जुड़ी रैप अराउंड आकार की टेललैंप जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
इसका व्हील बेस 3,003 मिलीमीटर का जबकि लंबाई 5,112 मिलीमीटर की है।
इंटीरियर
मल्टीपल फीचर्स से लैस आरामदायक इंटीरियर
लिमबॉर्गिनी उरुस में 5-सीटर केबिन दिया गया है जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल अगली और पिछली सीट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इसके अलावा इसमें आधुनिक फीचर्स वाला टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित के लिए उरुस SUV में मल्टीपल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
लेम्बॉर्गिनी उरूस
इंजन और कीमत के बारे में यहां जानिये
इसमें BS6 मानक 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 641 हॉर्सपावर पर 850Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 8-स्पीड गियरबॉक्स है। यह कार 3.6 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
भारतीय ऑटो बाजार में लेम्बोर्गिनी उरुस SUV के स्टैंडर्ड मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है, जबकि इसके पर्ल कैप्सूल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 3.43 करोड़ रुपये तय की गई है।