जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही हुंडई क्रेटा
हुंडई की SUV कार क्रेटा इस साल जून के महीने में देश की सर्वाधिक बिकने वाली SUV है। जून के महीने में इस कार की 9,941 इकाइयों की बिक्री हुई। जून महीने में इसकी मासिक बिक्री दर 32 प्रतिशत बढ़ी है। मई के महीने में इस कार की 7,527 इकाइयां बिकी थीं। सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की श्रेणी में किआ सेल्टॉस 8,549 इकाइयों के साथ दूसरे, जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो 4,160 इकाइयों के साथ तीसरे पायदान पर है।
आकर्षक डिजाइनर लुक
हुंडई ने अपनी इस कार को मस्कुलर बॉडी, क्रूम फिनिश्ड ग्रिल, व्हाइट ब्लैक एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट, शार्क फिन एंटीना और रूफ माउंटेड एंटीना के द्वारा आकर्षक लुक प्रदान किया है। इसके अलावा इसमें ट्राई-बीम LED हडलैंप्स, LED DRLs, और रैप अराउंड आकार के LED टेललैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बॉडी के चारों तरफ रूफ रेल, इंडिकेटर माउंटेड ORVMs, ब्लैक ऑउट व्हील क्लैडिंग और 17 इंच के एलॉय व्हील की सुविधा दी गई है।
तीन पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प
इसमें तीन BS6 इंजनों का विकल्प है। 1.5 लीटर डीजल इंजन में 113.2bhp/250Nm टार्क, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 113.42bhp/144Nm टार्क और 1.4 लीटर ट्रबो पेट्रोल यूनिट 138bhp/242Nm टार्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक iVT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्प हैं।
कई फीचर्स के साथ आरामदायक इंटीरियर
हुंडई क्रेटा में ज्यादा जगह वाले केबिन की सुविधा दी गई है, जिसमें वेंटिलेटेड सीट, अडजेस्टेबल स्टेयरिंग व्हील, पावर विंडो, USB चार्जर, पैनारोमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इस कार में 10.24 इंच का टचस्क्रीम इनफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें 8-स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा उपलब्ध है।
इस कीमत में उपलब्ध है यह कार
हुंडई क्रेटा के बेस E मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप स्पेस SX(O) टर्बो डुअल टोन मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 17.7 लाख रुपये पर उपलब्ध है।