Page Loader
पानी में फंस जाए वाहन तो अपनाएं ये टिप्स, सुरक्षित बाहर निकलने में मिलेगी मदद

पानी में फंस जाए वाहन तो अपनाएं ये टिप्स, सुरक्षित बाहर निकलने में मिलेगी मदद

Aug 25, 2020
08:40 pm

क्या है खबर?

देश के कई हिस्सों में बहुत बारिश हो रही है। जगह-जगह पानी भरा हुआ है। ऐसे में यातायात की सुविधा ठप हो जाती है। यहां तक कि लोगों का पैदल भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार किसी क्षेत्र में जलभराव नहीं होता है और लोग काम के कारण वाहन लेकर निकल जाते हैं, लेकिन आगे जाकर फंस जाते हैं। जलभराव में फंस जाने पर यहां बताई गईं टिप्स से मदद ले सकते हैं।

टिप

स्पीड बिल्कुल कम कर लें

कई बार लोगों को लगता है कि पानी कम भरा है और वे उसे पार कर लेंगे, लेकिन जलभराव से वाहन लेकर निकलना आसान नहीं हैं। एक गलती भी भारी पड़ सकती है। अगर कभी भी किसी ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो सबसे पहले वाहन की स्पीड कम कर लें और देखें कि बड़े वाहन का पहिया पानी में कितना डूब रहा है। उसके बाद ही पहले गियर में वाहन चलाते हुए धीरे-धीरे जलभराव को पार कर जाएं।

सावधानी

अचानक बंद होने पर इंजन पर न दें जोर

जलभराव को पार करते हुए अगर अचानक वाहन बंद हो जाए तो इंजन पर जोर देते हुए वाहन से बाहर निकालने की कोशिश न करें। आजकल खासतौर से डीजल वाले इंजन काफी सेंसिटिव होते हैं, जिससे उनमें पानी आसानी से चला जाता है। इसे ठीक कराने में काफी खर्चा आ सकता है। ऐसी में किसी की मदद लें और वाहन को पानी से बाहर निकालें और स्टार्ट करने से पहले किसी अच्छे मैकेनिक को दिखा लें।

टिप

कार के दरवाजे तक पानी आ जाने पर आगे न बढ़ें

अगर पानी कार के दरवाजे तक आ गया है तो आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए। उसे कहीं साइड में पार्क कर खुद बाहर निकल जाना चाहिए। पानी का स्तर अधिक बढ़ जाने पर वह कार के अंदर भर सकता है। इससे इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग में शॉट सर्किट होने का डर होता है और कार के सेंटर लॉकिंग सिस्टम काम करना बंद कर देते हैं। इसलिए कार पार्क कर उससे बाहर निकल जाएं।

टिप

कार लॉक हो जाने पर हेडरेस्ट का करें इस्तेमाल

अगर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से वाहन के दरवाजे और खिड़कियां काम करना बंद कर दें तो ऐसे में आपको सीट के ऊपर लगे हेडरेस्ट को निकाल लेना चाहिए और खिड़की का शीशा तोड़ने की कोशिश करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेडरेस्ट का एक हिस्सा काफी नुकीला होता है ताकि उसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा। इस बात का ध्यान रखें और बिना देरी किए वाहन से बाहर निकाल जाएं।

टिप

AC बंद रखें

पानी में फंसे होने पर वाहन में लगे एयर कंडीशन (AC) को चालू न करें। इसे बंद कर शीशे को थोड़ा खोल लें। AC चालू होने से पानी इंजन में आसानी से और जल्द घुस सकता है। इससे वाहन के बंद होने का डर रहता है। इसके अलावा सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को स्विच ऑफ कर दें क्योंकि इंजन के बंद होने पर यह काम करना बंद कर देगा। इन टिप्स की मदद से आप सुरक्षित रहेंगे।