कार में ये समस्याएं आने पर तुरंत कराएं सर्विस, नहीं होगा कोई नुकसान
क्या है खबर?
कार को लंबे समय तक अच्छी कंडीशन में रखने के लिए आपको उसकी देखभाल करनी चाहिए। इसके लिए समय-समय पर सर्विस कराने की जरूरत होती है।
कई लोग पैसे बचाने के चक्कर में या लापरवाही की वजह से समय से सर्विस नहीं कराते हैं।
हालांकि, कई बार में कार में कुछ ऐसी समस्याएं आने लगती हैं, जिससे आपको समझना चाहिए कि अब उसे सर्विस की जरूरत है।
हमने ऐसी समस्याओं के बारे में नीचे बताया है।
#1
इंजन वार्निंग लाइट जलना
इंजन किसी भी कार का सबसे महतव्पूर्ण पुर्जा होता है। इसके बिना उसका काम करना नामुमकिन है। इसलिए ज्यादातर लोग कार के इंजन की अधिक देखभाल करते हैं ताकि उसमें कमी न आए।
अगर कार की ज्यादा समय से सर्विस नहीं हुई और उसका इंजन वार्निंग लाइट दे रहा है तो आपको समझना चाहिए कि अब उसकी सर्विस करना का समय आ गया है।
कार को तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाकर इंजन की जांच करानी चाहिए।
#2
ब्रेक लगाने में समस्या आना
कार के लिए ब्रेक का सही होना कितना जरूरी है यह तो सभी को पता होगा। इसके खराब हो जाने से कार में मौजूद लोगों की जान को खतरा हो सकता है।
एक समय के बाद कार के ब्रेक पैडल उखड़ने लगते हैं। ऐसे में ब्रेक लगाने पर वे अटकते हैं और आपको ब्रेक लगाने में दिक्कत आती है।
ऐसी समस्या आने पर बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए और तुरंत कार की सर्विस करानी चाहिए।
#3
पॉवर में कमी आना
ड्राइविंग करते समय अगर आपको कार में पॉवर की कमी लग रही है तो ऐसा कम इंजन कम्प्रेसन और जाम फ्यूल फिल्टर की वजह से हो सकता है।
कार में पॉवर की कमी आने से उसकी सुरक्षा और अन्य फीचर्स पर प्रभाव पड़ता है। कई लोगों को लगता है कि ऐसा ज्यादा चली या पुरानी कार में होता है।
इस समस्या को अनदेखा न करें और बिना देरी किए कार की सर्विस कराएं।
#4
लीकेज होना
कई बार जहां कार पार्क होती है, वहां कार के नीचे पानी, इंजल ऑयल, कूलेंट या पेट्रोल और डीजल पड़ा हुआ मिलता है, ऐसा लीकज के कारण होता है।
लोग इस समस्या को समझ नहीं पाते हैं और इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है।
अगर कार में लीकेज की कोई भी समस्या दिखे तो समझ जाएं कि उसे अब सर्विस की जरूरत है और सर्विस सेंटर पर जाकर उसकी सर्विस कराएं।
#5
अजीब आवाज आना
कार शुरू करते समय या चलाते समय अगर उसमें कोई अजीब सी आवाज आ रही है तो उसे अनदेखा न करें। कार की जांच कर पता लगाएं कि यह आवाज कहां से आ रही है और किस चीज की है।
कई बार ऐसी आवाज आने से कार को भारी नुकसान हो सकता है। इससे आपकी सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। इसलिए तुरंत कार की सर्विस कराएं।
इससे इन सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।