Page Loader
रेंज रोवर स्पोर्ट SUV का जलवा बरकरार, पार किया 10 लाख बिक्री का आंकड़ा

रेंज रोवर स्पोर्ट SUV का जलवा बरकरार, पार किया 10 लाख बिक्री का आंकड़ा

Feb 08, 2021
12:38 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने घोषणा कर बताया है कि स्पोर्ट SUV रेंज रोवर ने बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। रेंज रोवर ने ग्लोबल स्तर पर 10 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कार को सबसे पहले साल 2005 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2013, 2017 और 2020 में इसे अपडेट कर उतारा गया। आइये, इसके शानदार फीचर्स और कीमत जानें।

डिजाइन

बाहर से कुछ ऐसी है कार

इसके डिजाइन की बात करें तो रेंज रोवर स्पोर्ट SUV में एक स्लीक ब्लैक ग्रिल, एक बड़ा एयर वेंट, 'रिवर रोवर' लेटरिंग के साथ एक मस्कुलर बोनट और हेडलाइट्स लगाई गई हैं। वहीं, इसके किनारों पर ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVM और एलॉय व्हील लगे हैं। इसके अलावा यह रैप अराउंड टेललाइट्स और पीछे की तरफ डुअल एग्जॉस्ट से लैस है। इसका 2,923mm का व्हीलबेस और 295mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

इंटीरियर

कैसा है केबिन?

रेंज रोवर स्पोर्ट में चमड़े की सीटों, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर वेंट्स और मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में कई एयरबैग्स, EDB के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर, एक इंजन इम्मोबिलाइजर और एक रियर व्यू कैमरा उपलब्ध है।

इंजन

तीन इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है कार

नई रेंज रोवर स्पोर्ट कार तीन इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 300bhp की पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसका 3.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 399.4bhp की पावर के साथ-साथ 550Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी तीसरा 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 300bhp की पावर के साथ-साथ 650Nm का टॉर्क देता है।

जानकारी

क्या है कीमत?

रेंज रोवर स्पोर्ट भारत में सात वेरिएंट्स S, SE, HSE, HSE सिल्वर, HSE डायनामिक, ऑटोबायोग्राफी डायनामिक और HSE डायनामिक ब्लैक वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 89.13 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.43 करोड़ रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं।