नई यामाहा FZ-X बनाम कावासाकी W175: कौन-सी रेट्रो बाइक है ज्यादा दमदार?
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी यामाहा FZ-X बाइक को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को इस बाइक को नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी W175 से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
दोनों बाइक्स को मिला है रेट्रो लुक
कावासाकी W175 को सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इस बाइक में सेमी-डिजिटल रेट्रो-थीम वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा गोलाकार मिरर, टियर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट्स और एक बड़ी सिंगल-पीस सीट मिलती है। यामाहा FZ-X को मैट टाइटन, मैट कॉपर और डार्क मेटालिक ब्लू रंगों के विकल्प के साथ रेट्रो डिजाइन मिला है। इस बाइक में फुल-LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर और ट्रैक्शन कंट्रोल हैं।
कावासाकी W175 में है पावरफुल इंजन
कावासाकी W175 स्ट्रीट में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.8bhp की पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरी तरफ 2024 यामाहा FZ-X में 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 12.23hp और 13.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में भी 5-स्पीड वाला गियरबॉक्स है। इस हिसाब से कावासाकी W175 में पावरफुल इंजन दिया गया है।
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इन दोनों बाइक्स के बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते हैं। दूसरी तरफ इनके टॉप वेरिएंट में LED टर्न इंडिकेटर्स, प्रीमियम दिखने वाले अलॉय व्हील और डुअल चैनल ABS जैसे स्पेक्स मिलते हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
2024 यामाहा FZ-X की शुरूआती कीमत 1.37 लाख रुपये है, इसके क्रोम मॉडल की कीमत फरवरी में जारी की जाएंगी। दूसरी तरफ कावासाकी ने अपनी W175 बाइक को 1.35 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। भले ही 2024 यामाहा FZ-X एक दमदार बाइक है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन, प्रीमियम लुक और थोड़ा किफायती होने के कारण हमारा वोट कावासाकी W175 को जाता है। यह बाइक खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा है।