टोयोटा भारत में उतारेगी ये 5 नई गाड़ियां, बिक्री बढ़ाने की है योजना
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा इस समय भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले 2 सालों में देश में 5 नई SUVs बिक्री में लिए उतारने वाली है।
वर्तमान में टोयोटा देश की पांचवी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली को अन्य है। ऐसे में कंपनी अपने बिक्री के आंकड़े बढ़ाने के लिए देश में कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करेगी।
आइये इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
टोयोटा कोरोला क्रॉस
टोयोटा भारतीय बाजार में कोरोला क्रॉस SUV भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस गाड़ी को इसी साल भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इसमें तराशा हुआ हुड, चौड़े एयर वेंट्स के साथ बड़ी ग्रिल और L-आकार के स्लीक LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसमें 2.0-लीटर का 3-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जायेगा।
#2
टोयोटा तैसर: अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये
टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल लॉन्च करने वाली।
हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डुअल-टोन 5-सीटर केबिन दिया गया है।
#3
टोयोटा हाईराइडर 7-सीटर: अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये
टोयोटा अपनी भारतीय लाइनअप में एक नई कॉम्पैक्ट SUV जोड़ने की योजना बना रही है, जिसे फिलहाल 340D कोडनेम दिया गया है। जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है।
इस गाड़ी में 2 इंजनों के विकल्प मिल सकते हैं। पहला इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और ECVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
#4
टोयोटा फॉर्चूयनर हाइब्रिड
टोयोटा इस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV के किफायती वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी को टोक्यो मोबिलिटी शो में भी पेश किया था। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी में नए प्लेटफॉर्म और नए इंजन का इस्तेमाल करेगी।
आगामी फॉर्च्यूनर को मौजूदा 2.8-लीटर डीजल इंजन के बजाय इनोवा के छोटे 2.4-लीटर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें में हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन केबिन दिया जा सकता है।
#5
टोयोटा अर्बन SUV: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
टोयोटा ने कुछ महीने पहले ही अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर टोयोटा अर्बन SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2025 में लॉन्च कर सकती है।
टोयोटा अर्बन SUV के फीचर्स इस गाड़ी की लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1820mm और ऊंचाई 1620mm है। इसमें पीछे रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी उपलब्ध हैं।
यह EV एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।