फरवरी में 3.6 लाख गाड़ियां बिकने का अनुमान, होगी अब तक की सर्वाधिक बिक्री
इस साल के दूसरे महीने फरवरी में भी कारों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। कार निर्माता कंपनियों की ओर से अपने डीलर्स को 3.6 लाख गाड़ियां भेजने का अनुमान है, जो किसी भी साल में फरवरी के लिए सबसे अधिक है। अनुमान के मुताबिक, नए मॉडल लॉन्च के साथ निरंतर मांग से बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
10 महीनों में बिकी 34.6 लाख गाड़ियां
वित्त वर्ष 2024 के पहले 10 महीनों (अप्रैल 2023 से जनवरी 2024) के बीच कंपनियों ने 7.8 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 34.6 लाख गाड़ियां बेची हैं। दूसरी तरफ, डीलरशिप्स पर फरवरी के अंत में इनवेंट्री 3 लाख हो गई, जो महीने की शुरुआत में 2.62-2.63 लाख के बीच थी। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "समग्र मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन बुकिंग में सालाना आधार पर 4-5 फीसदी की गिरावट देखी गई है।"
हुंडई की गाड़ियों की भी जबरदस्त मांग
हुंडई मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई को अपने उत्पादों के लिए जबरदस्त मांग मिल रही है, जो उसकी बाजार स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है। कंपनी को हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा के लिए 70,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं और हुंडई एक्सटर का भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। ग्लोबल एनालिटिक्स कंपनी क्रिसिल ने अगले वित्त वर्ष में भी कार बिक्री नए शिखर पर पहुंचने का दावा किया है।