निसान मैग्नाइट ने बिक्री में बनाया कीर्तिमान, जानिए कितनी हुई बिक्री
कार निर्माता निसान ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी एकमात्र गाड़ी मैग्नाइट की बिक्री में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। पहली बार 2020 में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट ने मार्च, 2022 में 50,000 की बिक्री हासिल कर ली थी। अगली 50,000 गाड़ियों को बिकने में करीब 22 महीने का समय लगा है। यह सब-4 मीटर SUV भारत सहित दुनियाभर के 15 से अधिक बाजारों में बेची जाती है, जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इन सुविधाओं के साथ आती है मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED DRLs के साथ LED ड्यूल-प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, रूफ-रेल के साथ फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट मिलती हैं। कार के केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
'निसान वन' वेब प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
जापानी कंपनी ने निसान मैग्नाइट की बिक्री में इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए 'निसान वन' वेब प्लेटफॉर्म भी पेश किया है। इस पहल के तहत मौजूदा और नए ग्राहक विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव बुकिंग, कार बुकिंग, रियल-टाइम सर्विस बुकिंग की सुविधा एक प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। इसके साथ कंपनी ने 'रेफरल एंड अर्न' प्रोग्राम भी पेश किया है, जो निसान वन का हिस्सा है, जिसमें मौजूदा ग्राहकों को फायदा मिलेगा।