लेक्सस ने गाड़ियों पर 8 साल तक मिलेगी वारंट, जानिए कितनी बढ़ाई
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने भारत में बिकने वाले अपनी सभी गाड़ियों पर वारंटी बढ़ाने की घाेषणा की है। टोयोटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी सभी SUVs पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। पिछली वारंटी अवधि 3 साल या एक लाख किलोमीटर थी, जिसमें अब 5 साल या 60,000 किलोमीटर और जोड़ दिए हैं। इसके अलावा, लेक्सस ग्राहकों को फाइनेंस, सर्विसिंग, बीमा और रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधाएं भी देती है।
वित्त वर्ष 2023-24 में रही सबसे अच्छी बिक्री
लेक्सस पिछले 7 सालों से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है और बिक्री के लिहाज से वित्तीय वर्ष 2023-24 उसके लिए सबसे अच्छा गुजरा है। कंपनी ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि उसने इस दौरान 63 प्रतिशत की सालाना बढ़त हासिल की है। हालांकि, कार निर्माता की ओर से बेची गई गाड़ियों की संख्या का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह जरूर साझा किया है कि इस बिक्री में ES300h सेडान का सबसे अहम योगदान रहा है।
भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये गाड़ियां
कार निर्माता ने हाल ही में भारत में लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल को लॉन्च किया है, जिसमें एक स्पिंडल ग्रिल, हाई प्रोफाइल टायर्स और मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ एडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन की सुविधा मिलती है। कंपनी भारत में NX, RX और LX सीरीज SUV की बिक्री करती है। साथ ही यह ES 500h सेडान भी बेचती है। भारतीय बाजार में उसकी सबसे महंगी लेक्सस LM MPV भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2 करोड़ (एक्स-शोरूम) है।