Page Loader
ट्रायम्फ डेटोना 660 बनाम कावासाकी निंजा ZX-6R: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर
ट्रायम्फ डेटोना 660 बनाम कावासाकी निंजा ZX-6R

ट्रायम्फ डेटोना 660 बनाम कावासाकी निंजा ZX-6R: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर

लेखन अविनाश
Jan 11, 2024
11:38 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी नई दमदार बाइक ट्रायम्फ डेटोना से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस बाइक की लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में करेगी। इस बाइक को बेहद ही स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है।  भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-6R से होगा, जिसे कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।

लुक

दोनों बाइक्स को मिला है स्पोर्टी लुक 

लुक में नई ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक काफी हद तक पुरानी डेटोना 675 के जैसी ही दिखती है। इसके डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और लीवर में टाइगर स्पोर्ट 660 जैसे हैं। दोपहिया वाहन में स्प्लिट-सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन की भी सुविधा है। कावासाकी नई निंजा ZX-6R में कावासाकी निंजा रेसिंग टीम से प्रेरित रंग और ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा बाइक अपने मौजूदा मॉडल के लुक को बरकार रखेगी।

इंजन

किस बाइक में है पावरफुल इंजन?

नई ट्रायम्फ डेटोना में कंपनी के ट्राइडेंट मॉडल के समान ही 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,250rpm पर 95ps की पावर और 6,250rpm पर 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कावासाकी निंजा ZX-6R में अपग्रेडेड 636cc का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल से 37cc अधिक है। नया इंजन 129hp की अधिकतम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में हैं ये खास फीचर्स 

कावासाकी निंजा ZX-6R को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए है। नई ट्रायम्फ डेटोना 660 में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसमें 3 राइडिंग मोड्स (रेन, रोड और रेस), बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एक सिंपल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी हैं।

कीमत

इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है? 

ट्रायम्फ डेटोना 660 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा। अनुमान है कि कंपनी इस बाइक को करीब 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। दूसरी तरफ कावासाकी निंजा ZX-6R को 11.07 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। भले ही निंजा ZX-6R एक दमदार बाइक है, लेकिन बेहतर लुक के कारण हमारा वोट ट्रायम्फ डेटोना 660 को जाता है। यह बाइक बेहतर है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?