ऑटोमेटिक कार चलाते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, पड़ेगा महंगा
क्या है खबर?
कार ड्राइव करना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। वहीं ऑटोमेटिक कार ड्राइव करने का अपना ही एक अलग मजा होता है।
वैसे तो कोई भी कार ड्राइव करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन अगर आप ऑटोमेटिक कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना होगा।
ऑटोमेटिक कार ड्राइव करते समय कुछ गलतियां आपके लिए जीवन भर का सबब बन सकती हैं, इसलिए यहां बताई गईं गलतियां करने से बचें।
गियर
गियर बदलते समय एक्सेलरेटर से पैर न हटाना
सबसे पहले तो आपको ऑटोमेटिक कारों और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के बीच गियर आदि के अंतर को समझना चाहिए।
मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में गियर बदलते समय एक्सेलरेटर से पैर हटा लेते हैं, लेकिन कुछ लोग ऑटोमेटिक कार ड्राइव करते समय ऐसा नहीं करते हैं। ऐसा करना बहुत बड़ी गलती होती है।
इससे इंजन के साथ-साथ ड्राइविंग पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग करें।
हैंडब्रेक
हैंडब्रेक न लगाना
ऑटोमेटिक कार ड्राइव करते समय ज्यादातर लोग हैंडब्रेक पर ध्यान नहीं देते हैं।
आजकल बाजार में कम बजट वाली कई ऐसी ऑटोमेटिक कारें आ रही हैं, जिनमें हिल असिस्ट या हिल होल्ड तकनीकी का उपयोग नहीं किया जाता है। इसलिए आप अगर किसी ढाल वाली जगह पर ऑटोमेटिक कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको उसको रोकते समय हैंडब्रेक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
इससे कार आगे या पीछे की तरफ नहीं जाएगी।
एक्सेलरेटर
ट्रैफिक में एक्सेलरेटर दबाना
मैनुअल कारों से अलग ऑटोमेटिक कारों में एक यह फीचर होता है कि जब आप उसे ड्राइव मोड में रखते हैं तो वह अपने आप स्लो स्पीड में आगे बढ़ती रहती है। इसके लिए आपको एक्सेलरेटर दबाने की जरूरत नहीं होती है।
इसके लिए आपको केवल ब्रेक को रिलीज करना होता है ताकि कार ट्रैफिक वाली जगह पर धीमे-धीमे आगे बढ़ती रहे।
इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए एक्सेलरेटर का उपयोग न करें।
ओवरटेकिंग
बिना सोचे ओवरटेकिंग करना
वैसे तो कभी भी ड्राइव करते समय ओवरटेक करना खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन ऑटोमेटिक कार को ड्राइव करते समय इस बात का और भी ध्यान रखना पड़ता है।
मैनुअल कार में आप गियर को बदलकर स्पीड को बढ़ा सकते हैं। ऑटोमेटिक कार में ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसलिए अचानक से ओवरटेक करना खतरनाक हो सकता है।
इस बात का ध्यान रखते हुए आपको ओवरटेक करने की योजना पहले बनानी चाहिए। उसके बाद ऐसा करना चाहिए।
इंजन
इंजन पर अधिक प्रेशर
कुछ लोगों को लगता है कि ऑटोमेटिक कार को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको उसकी देखभाल करनी चाहिए।
मैनुअल कारों के इंजनों की अपेक्षा ऑटोमेटिक कारों के इंजनों पर अधिक प्रेशर नहीं देना चाहिए।
इसकी कोई जरूरत नहीं होती है। ज्यादा प्रेशर से इंजन खराब भी हो सकता है। इसलिए आराम से कार ड्राइव करें और इंजन पर अधिक प्रेशर न दें।
जानकारी
कार बंद करने से पहले पार्किंग मोड लगाना
ऑटोमेटिक कार चलाते समय कई लोग एक और गलती करते हैं। वे कार को बंद करने से पहले ही उसे पार्किंग मोड पर डाल देते हैं। चलती कार में ऐसा करने से उसके गियर काम करना बंद कर देते हैं। इसलिए इसका ध्यान रखें।