मानसून में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
मानसून का सीजन आ गया है और इसका मजा उठाने के लिए कई बार आप कार लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं। हालांकि, इस सीजन में सड़क हादसों के होने की आशंका रहती है क्योंकि सड़कों पर पानी भरा होता है और आपको सामने का रास्ता साफ-साफ दिखाई नहीं देता है। इसलिए इन से बचने के लिए आपको ड्राइविंग करते समय कई सावधानियां रखनी होती हैं। बारिश में सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स पढ़ें।
विंडशील्ड वाइपर चालू रखें
अगर आप बारिश में कार से सफर कर रहे हैं तो अपने विंडशील्ड वाइपर को चालू करना नहीं भूलें। इससे विंडशील्ड साफ रहती हैं और आपको सामने का साफ-साफ दिखाई देता है। अगर आपके वाइपर सही से काम नहीं कर रहे हैं तो खुद एक साफ कपड़े और पानी की मदद से उन्हें साफ करें। मानसून शुरू होने से पहले आपको अपने वाइपर को देखना चाहिए कि वे सही से काम कर रहे हैं या नहीं।
तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाएं
ड्राइविंग करते समय अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए हमेशा धीरे चलना चाहिए, लेकिन बारिश के समय आपको अपनी स्पीड पर और भी ज्यादा ध्यान देना होगा और हमेशा की अपेक्षा थोड़ा धीरे चलना होगा। बारिश में सड़कों पर पानी भर जाता है और रास्ते के गड्ढे आदि दिखाई नहीं देते। ऐसे में अगर आप धीरे चलेंगे तो कहीं भी एकदम से गड्ढे आने पर आप कार को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा।
हैडलाइट का यूज करें
बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में आपको कार की हैडलाइट को लो बीम पर ऑन कर लेना चाहिए। इससे सामने आ रही गाडियों के ड्राइवर को आपकी स्थिति के बारे में पता चलता रहेगा कि आप किस साइड और उन से कितनी दूर हैं। साथ ही आपको हैडलाइट पर पीले कलर की ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन या लैंस लगाकर रखने चाहिए। बारिश में इससे ज्यादा रोशनी होती है और आपको रास्ता साफ दिखाई देता है।
फोकस बनाएं रखें
वैसे तो ड्राइव करते समय आपका ध्यान हमेशा सड़क पर होना चाहिए, लेकिन बारिश के दिनों में आपको हमेशा से ज्यादा फोकस रख कर कार चलानी होगी। इसके लिए आपको कार में म्यूजिक नहीं चलाना चाहिए और अगर आपके साथ कोई और है तो उसको भी धीरे और कम बात करने को बोलें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि बारिश में रास्ता सही से समझ नहीं आता है और कोई भी अचानक आपके सामने आ सकता है।
मोड़ पर अधिक ध्यान दें
बारिश में पानी के कारण आपके टायर फिसलने हो जाते हैं। इसलिए मोड़ आने पर आपको अधिक ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही सड़कों पर पानी भरे होने के कारण मोड़ते समय जगह का अंदाजा भी सही से नहीं चलता। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग करें। अगर बारिश ज्यादा तेज हो रही है तो कहीं साइड में कार रोक लें और कम होने पर आगे बढ़ें।
बार-बार ब्रेक न लगाएं
बारिश में आपको कार चलाते समय बार-बार ब्रेक नहीं लगाने चाहिए। ब्रेक लगाते समय गाड़ी आगे की और स्लाइड करती है और पानी के कारण टायर फिसलने से गाड़ी कंट्रोल खो सकती है। वहीं बहुत तेज ब्रेक लगाने से भी ऐसा हो सकता है।
क्रूज कंट्रोल का यूज नहीं करें
इसके साथ ही इस सीजन में आपको क्रूज कंट्रोल का यूज नहीं करना चाहिए। इससे आप आमतौर पर कार की स्पीड सेट करते हैं। इसके बाद आपको एक्सीलेरेटर पैडल पर पैर रखने की जरूरत नहीं होती है। इसके यूज से कार एक निर्धारित स्पीड पर चलती रहती है। हालांकि बारिश में इसका यूज करने से टायर सड़क के साथ ट्रैकसन खो सकते हैं और आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए इसका यूज करने से बचें।
सामने वाली कार से उचित दूरी बनाएं रखें
ऊपर बताईं गईं बातों के अलावा भी आपको एक बात का बहुत ध्यान रखना होगा। मानसून के समय ड्राइविंग करते दौरान अपनी और किसी और कार के बीच पर्याप्त दूरी रखनी चाहिए ताकि कोई समस्या आने पर आपके पास अपनी कार को कंट्रोल करने का समय हो और आपको नुकसान न पहुंचे। इन सभी टिप्स को अपनाकर आप सुरक्षित ड्राइविंग भी कर सकते हैं और लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ भी उठा सकते हैं।