टाटा मोटर्स ला रही है लॉन्ग-रेंज वाली नई टाटा नेक्सॉन EV, जानिए कब होगी लॉन्च
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स 2022 के मध्य तक भारत में अपनी नेक्सॉन EV को नए लॉन्ग-रेंज वैरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
नई नेक्सॉन में 40kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है और एक बार चार्ज करने पर यह 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
कार में रिजेनेरटिव ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के लिए सेलेक्टिव मोड जैसी नई सुविधाएं दी जाएगी।
आइये, जानते हैं कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
डिजाइन
डिजाइन के बारे में मिली है ये जानकारी
लॉन्ग रेंज वाली नेक्सॉन EV में मस्कुलर बोनट, स्लीक ब्लैक ग्रिल, वाइड एयर वेंट और स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स उपलब्ध होंगे।
कार के किनारे रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ऐरो-कट डिजाईन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और रिफ्रेश्ड अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें कि इसमें पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और LED टेललाइट्स उपलब्ध होंगे जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। कार का वजन मानक मॉडल से लगभग 100 किलोग्राम अधिक है।
मोटर
40kWh की बैटरी के साथ आएगी नई नेक्सॉन EV
आने वाली टाटा नेक्सॉन EV में 40kWh बैटरी पैक से जुड़ा एक इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध होगा। कंपनी की माने तो एक बार चार्ज करने पर यह सेटअप 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
यह कार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम होगी। फास्ट चार्जिंग से बैटरी को मात्र 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
केबिन की बात करें तो नई नेक्सॉन EV में बड़ा 5-सीटर केबिन होने की उम्मीद है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
केबिन में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में ABS, क्रैश सेंसर, मल्टीपल एयरबैग, EBD और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द आ सकता नेक्सन का हाइब्रिड इंजन विकल्प
इन दिनों टाटा नेक्सन के एक नए वेरिएंट को भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है।2018 में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि टाटा मोटर्स नेक्सन के लिए एक हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाली SUV होगी। संभावना है कि नई नेक्सन एक माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। हालांकि, इसके एक CNG मॉडल होने की संभावना भी है।
जानकारी
क्या होगी नई टाटा नेक्सॉन EV की कीमत?
भारत में मौजूदा टाटा नेक्सन EV की कीमत 14.24 लाख से 16.85 लाख रुपये है। वहीं, लॉन्ग-रेंज वैरिएंट की कीमत लगभग 17 से 18 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो सकती है।