Page Loader
हीरो F2i और F3i इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल लॉन्च हुई, जानिए इनकी खासियत
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई हीरो F2i और F3i इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल

हीरो F2i और F3i इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल लॉन्च हुई, जानिए इनकी खासियत

लेखन अविनाश
Dec 28, 2021
07:47 pm

क्या है खबर?

अगर आपको साइकिलिंग पसंद है और पहाड़ों में इसे चलाना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हीरो लेक्ट्रो ने अपनी F2i, F3i इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल (MTBS) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ये साइकिल ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैं। बाइक्स को शहरी ट्रैक्स के साथ-साथ ऑफ-रोड ट्रैक्स पर आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये उन राइडर्स के लिए बनाई गई है जिन्हें एडवेंचर पसंद है।

सुविधा

साइकिल में दिया गया है RFID लॉकिंग सिस्टम

कंपनी द्वारा बनाई गई ये साइकिल माउंटेन-बाइकिंग श्रेणी में देश की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं। इसमें उपलब्ध ब्लूटूथ और स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी राइडर को समय और उनकी राइड की पूरी जानकारी प्रदान करने और उनके ट्रैक को सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती है। इस साइकिल को आप RFID बाइक लॉक जरिए लॉक कर सकते हैं जिससे इसे केवल आप ही इसे चला सकते हैं और इससे इलेक्ट्रिक साइकिल के चोरी होने का भी खतरा कम रहेगा।

फीचर्स

कैसे हैं इन इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स?

फीचर्स की बात करें तो हीरो F2i और हीरो F3i दोनों ही एक बार फुल चार्ज करने पर 35 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम हैं। साइकिल में 7-स्पीड गियर, 100mm का सस्पेंशन, आगे की तरफ 27.5 इंच और पीछे की तरफ 29 इंच के डबल मिक्स्ड मेटल के रिम और ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने इसे बेहद हल्का और दमदार बनाया है।

मोटर

ऑउटपुट के बारे में मिली है ये जानकारी

दोनों माउंटेन इलेक्ट्रिक बाइक में 6.4Ah वाली IP67 रेटेड पानी और धूल प्रतिरोधी बैटरी दी गई हैं और इन्हें 250W के BLDC मोटर के साथ जोड़ा गया है जो बेहतरीन ऑउटपुट प्रदान करती हैं। इसमें चार राइडिंग मोड- 35 किमी रेंज के साथ पेडेलेक, 27 किमी रेंज के साथ थ्रॉटल, क्रूज कंट्रोल और मैनुअल, दिए गए हैं। इन मोड्स को साइकिल पर लगे स्मार्ट डिस्प्ले का उपयोग करके बदला जा सकता है।

कीमत

क्या हैं इन इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत?

हीरो F2i और F3i चेन्नई और कोलकाता में ब्रांड के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर्स के साथ-साथ हीरो लेक्ट्रो के 600 से अधिक डीलरों के नेटवर्क पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में ये ऑनलाइन वेबसाइटों पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। बता दें कि भारत में F2i को 39,999 रुपये और F3i को 40,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।