
ट्रक में ले जाते समय 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक साथ लगी आग, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने के कई मामले सामने आ रहे हैं। अब जितेंद्र EV (Jitendra EV) के 20 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने का मामला सामने आया है।
बता दें कि शोरूम के लिए जा रही है डिलीवरी के दौरान कंटेनर के अंदर मौजूद कंपनी के 20 स्कूटर आग के हवाले हो गए। हालांकि, अच्छी बात यह है कि घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
आइए, इस बारे में जानते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
ET ऑटो के अनुसार, शनिवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी जितेंद्र EV के 40 में से 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। ये 20 स्कूटर डिलिवरी ट्रक के कंटेनर में ऊपर के कैरेज में मौजूद थे।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को फैक्ट्री से रिटेल शोरूम में ले जाया जा रहा था।
कंटेनर में निचले हिस्से में रखे 20 अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।
बयान
दुर्घटना की वजह की जांच कर रही है कंपनी
इस बारे में जितेंद्र EV के एक कर्मचारी ने कहा, "9 अप्रैल को हमारी फैक्ट्री के गेट के पास स्कूटर ट्रांसपोर्ट कंटेनर में दुर्घटना हुई। हमारी टीम ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया। हम दुर्घटना की वजह की जांच कर रहे हैं।"
जानकारी
इससे पहले भी लग चुकी है इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग
भारत में हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। 26 मार्च को पुणे में ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो स्कूटर में आग लग गई थी।
उसी दिन तमिलनाडु के वेल्लोर में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना ने दो लोगों की जान ले ली।
28 मार्च को तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, इसके तुरंत बाद चेन्नई में अगले दिन एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई।
वजह
क्यों लगती है इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग?
विशेषज्ञों के मुताबिक, किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या फिर शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग सकती है। हालांकि, अभी इस पर जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से ओला ई- स्कूटर में आग लगी है।
लिथियम-आयन बैटरी में लगी आग को बुझाना मुश्किल होता है। पानी के संपर्क में आने पर यह हाइड्रोजन गैस और लिथियम-हाइड्रॉक्साइड जैसे खतरनाक तत्व पैदा करता है।
बता दें कि लिथियम-हाइड्रॉक्साइड अत्यधिक ज्वलनशील होता है।
जानकारी
सरकार दे चुकी है जांच के आदेश
आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की हालिया घटनाओं की जांच के आदेश दिए। मंत्रालय ने कंपनियों से इसके कारण भी पूछा है।
सरकार ने कुछ दिनों पहले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के तहत आने वाले सेंटर फॉर फायर, एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी को उन परिस्थितियों की जांच करने और इसके बचाव के उपायों का सुझाव देने के लिए कहा है।
टिप्स
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन है तो आप इन उपायों को अपनाकर ऐसे दुर्घटनाओं से अपने वाहन को बचा सकते हैं।
वाहन को केवल निर्माता द्वारा दिए गए चार्जर से ही चार्ज करें।
अपने EV को सीधे धूप में लंबे समय तक पार्क न करें।
बैटरी के स्थिति को ट्रैक करने के लिए निर्माता द्वारा दिए गए टेलीमैटिक्स और ऐप का उपयोग करें।
चार्ज करते समय सावधान रहें और चार्जिंग के लिए उचित सॉकेट और प्लग का उपयोग करें।