डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बाद बदले वोलोडिमीर जेलेंस्की के तेवर, लंदन पहुंचकर क्या कहा?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अब लंदन पहुंच गए हैं। यहां वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर से मुलाकात करेंगे।
लंदन पहुंचते ही जेलेंस्की के तेवरों में नरमी के संकेत दिख रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में स्वीकार किया कि अमेरिका की मदद यूक्रेन के अस्तित्व को बचाने में महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद भी दिया।
समझौता
जेलेंस्की ने कहा- खनिज समझौते के लिए तैयार
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने अमेरिका की सुरक्षा गारंटी की मांग भी दोहराई।
उन्होंने कहा, 'सुरक्षा गारंटी के बिना युद्ध विराम यूक्रेन के लिए खतरनाक है। युद्ध विराम व्लादिमीर पुतिन के साथ काम नहीं करेगा। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में 25 बार युद्ध विराम तोड़ा है। वास्तविक शांति ही एकमात्र समाधान है। ट्रंप युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन कोई भी हमसे ज्यादा शांति नहीं चाहता है।'
आभार
जेलेंस्की ने जताया अमेरिका का आभार
जेलेंस्की ने लिखा, 'हम सभी तरह के समर्थन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के बहुत आभारी हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों के प्रति उनके द्विदलीय समर्थन के लिए आभारी हूं। यूक्रेन के लोगों ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है, खासकर युद्ध के इन 3 वर्षों के दौरान। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमारा रिश्ता 2 नेताओं से कहीं बढ़कर है, यह हमारे लोगों के बीच एक ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ता है।'
लंदन
लंदन क्यों गए हैं जेलेंस्की?
जेलेंस्की अपने पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका से सीधे लंदन पहुंचे हैं। वे आज डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
कल यानी 2 मार्च को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन की मेजबानी स्टॉर्मर कर रहे हैंँ, जिसमें यूक्रेन शांति योजना पर चर्चा होना है।
इससे पहले स्टॉर्मर ने ट्रंप और जेलेंस्की दोनों से बात की और यूक्रेन के लिए अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया।
बहस
व्हाइट हाउस में ट्रंप से हुई थी जेलेंस्की की बहस
बीते दिन ट्रंप और जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में दुनियाभर की मीडिया के सामने मुलाकात की थी। इस दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद तीनों नेताओं के बीच बातचीत धीरे-धीरे बहस में बदल गई।
बात इतनी बिगड़ी कि ट्रंप ने जेलेंस्की से व्हाइट हाउस छोड़ने का कह दिया। दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और बैठक के बाद होने वाला भोज भी रद्द कर दिया गया।