अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव लड़ने के लिए तैयार रैपर कान्ये वेस्ट, सोशल मीडिया पर की घोषणा
इसी साल के नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में मैदान में डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब इन चुनावों में एक नया नाम शामिल हो गया है, जो हॉलीवुड का जाना-माना चेहरा है। दरअसल, हम यहां रैपर कान्ये वेस्ट की बात कर रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वह भी राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
इस बात की जानकारी देते हुए कान्ये ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'भगवान पर विश्वास करते हुए अब हमें अमेरिका के वादे को हकीकत करना होगा। अपने नजरिए को साथ लेकर भविष्ट का निर्माण करना होगा। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने जा रहा हूं।' अब कान्ये का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले कान्ये का उनके विपक्ष में खड़े रहना काफी मायने रखता है।
कई मशहूर हस्तियों ने किया कान्ये का समर्थन
कान्ये वेस्ट को अब इस चुनाव में कई फैंस और मशहूर हस्तियों का समर्थन भी मिलने लगा है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उनकी पत्नी और मॉडल किम कर्दशियन का है। उन्होंने अमेरिका के झंडे वाला इमोजी पोस्ट करते हुए कान्ये के प्रति अपना समर्थन जताया है। उनके अलावा टेस्ला के एलन मस्क ने भी कान्ये के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें लिखा, 'आपको मेरा पूरा समर्थन है।'
देखिए कान्ये का पोस्ट
पहले भी राष्ट्रपति बनने की इच्छा जता चुके हैं कान्ये
कान्ये ने 2015 में राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर की थी। तब उन्होंने कहा था कि वह 2024 के चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, यह तो वक्त ही बताएगा कि कान्ये को राजनीतिक दांव-पेंच की कितनी समझ है और वह इस रेस में कितना आगे पहुंच पाएंगे।
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद ट्रंप की हो रही है निंदा
गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रंप को अमेरिका में काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। दरअसल, कुछ दिनों पहले पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था। लोगों ने सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया था। इनमें कई सितारे भी शामिल हुए। इसके बाद ट्रंप को लेकर खूब बयानबाजी शुरु हो गई। कई मशहूर हस्तियों ने भी ट्रंप प्रशासन की जमकर निंदा की थी।