डोनाल्ड ट्रंप-वोलोडिमीर जेलेंस्की की बहस पर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के नेता?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान बहस हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस खाली करने का आदेश दे दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दुनियाभर का मीडिया भी व्हाइट हाउस में मौजूद था। अब कई नेताओं ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
आइए जानते हैं घटनाक्रम पर वैश्विक नेताओं ने क्या कहा।
कनाडा
जस्टिन ट्रूडो बोले- कनाडा यूक्रेन को समर्थन जारी रखेगा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "3 साल से यूक्रेन साहस और जवाबी कार्रवाई के साथ मुकाबला कर रहा है। उनकी लड़ाई लोकतंत्र, आजादी और संप्रभुता के लिए है। यह एक ऐसी लड़ाई है, जो सबके लिए मायने रखती है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, "हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए, जो शुरू से लड़ रहे हैं। हमने रूस के आक्रमण के दौरान यूक्रेन की मदद करके सही किया था और ऐसा करते रहेंगे।"
यूरोपीय देश
यूक्रेन को मिला कई यूरोपीय देशों का साथ
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने लिखा, "यूक्रेनी दोस्तों आप अकेले नहीं हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने लिखा, "यूक्रेन, स्पेन आपके साथ खड़ा है।"
नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गर स्टोर ने लिखा, "हम इस संघर्ष में यूक्रेन और स्थायी शांति के पक्ष में हैं।"
स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने कहा, "स्वीडन यूक्रेन के साथ खड़ा है। आप न केवल सिर्फ अपने लिए, बल्कि पूरे यूरोप की आजादी के लिए लड़ रहे हैं।"
रूस
मामले पर रूस ने क्या कहा?
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखरोवा कहा, "व्हाइट हाउस में हुई बहस के दौरान ट्रंप और वेंस ने जिस तरह खुद को संयमित रखा और जेलेंस्की पर हमला नहीं किया, वह संयम का चमत्कार है।"
वहीं, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जेलेंस्की पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे ओवल कार्यालय में उचित थप्पड़ खाने के लिए जेलेंस्की की सराहना करते हैं।
अमेरिका
मामले पर अमेरिकी नेता क्या कह रहे हैं?
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा, "जेलेंस्की को माफी मांगनी चाहिए। उन्हें वहां जाकर इस तरह का विरोधी रुख अपनाने की कोई जरूरत नहीं थी।"
डेमोक्रेटिक सांसद चक शुमर ने लिखा, 'ट्रंप और वेंस गंदा काम कर रहे हैं। सीनेट डेमोक्रेट्स आजादी और लोकतंत्र के लिए लड़ना कभी नहीं रोकेंगे।'
रिपब्लिकन सांसद डॉन बेकन ने लिखा, 'अमेरिकी विदेश नीति के लिए एक बुरा दिन रहा। हमें ये साफ कर देना चाहिए हम आजादी के पक्ष में खड़े हैं।'