
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे, क्या हुई चर्चा?
क्या है खबर?
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ आज से 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। पहले दिन वे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गए।
अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर दोनों के बीच औपचारिक मुलाकात हुई।
इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वेंस के साथ आया अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।
चर्चाा
किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच द्विपक्षीय व्यापार को लेकर चर्चा हुई।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ के ऐलान के बाद भारत अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चर्चा कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी और दोनों नेता पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।"
विजिटर बुक
वेंस बोले- अक्षरधाम मंदिर पसंद आया
वेंस ने मंदिर की अतिथि पुस्तिका में लिखा, "इस खूबसूरत जगह पर मेरा और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि आपने बहुत ही सावधानी और सटीकता से एक सुंदर मंदिर का निर्माण किया। बच्चों को यह मंदिर बहुत पसंद आया।"
मंदिर के एक पुजारी ने कहा कि वेंस को नक्काशीदार लकड़ी का हाथी, अक्षरधाम मंदिर का मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गईं।
बयान
जेडी वेंस की शुरुआती दिनों में भारत यात्रा महत्वपूर्ण- पूर्व राजदूत
अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू ने कहा, "जेडी वेंस की शुरुआती दिनों में भारत यात्रा महत्वपूर्ण है। दुनिया में कोई भी रिश्ता जिसमें हमारे अपने घरेलू रिश्ते भी शामिल हैं, जटिल होता है। जटिलताएं पहले भी थीं। मेरा मानना है कि इन चुनौतियों को अवसरों में बदलना चाहिए और यह मुद्दा भी कुछ ऐसा ही है। अमेरिका-भारत संबंधों के कई आयाम हैं और व्यापार इसका एक हिस्सा है। व्यापार भी सुलझ जाएगा।"
दौरा
जयपुर-आगरा भी जाएंगे वेंस
22 अप्रैल को वेंस जयपुर में अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। वे आमेर किले का भी दौरा कर सकते हैं, जिसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
वेंस 23 अप्रैल को आगरा जाएंगे। इस दौरान वे ताजमहल की खूबसूरती निहारेंगे और शिल्पग्राम का भी दौरा करेंगे, जो भारतीय हस्तशिल्प और कलाकृतियों के प्रदर्शन के लिए जाना जाने वाला एम्पोरियम है।
23 अप्रैल की शाम को वेंस जयपुर लौटकर 24 अप्रैल को अमेरिका रवाना होंगे।