
पंजाब: महाराष्ट्र से वापस लौटे 173 सिख तीर्थयात्री पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नांदेड से वापस लौटे सिख तीर्थयात्री पंजाब के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभरे हैं। अब तक इनमें से 173 तीर्थयात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और उनके कारण राज्य में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना हुआ है।
प्रशासन वापस लौटे तीर्थयात्रियों की तलाश में जुटा हुआ है।
इस बीच विपक्षी पार्टी अकाली दल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
लॉकडाउन शुरू होने से पहले पंजाब से लगभग 4,000 तीर्थयात्री महाराष्ट्र के नांदेड स्थित हजूर साहिब गुरुद्वारे गए थे और 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद वहीं फंस गए।
गृह मंत्रालय से मंजूरी के बाद 22 अप्रैल से वे वापस पंजाब आना शुरू हुए और अब तक 3,500 से अधिक तीर्थयात्री वापस आ चुके हैं।
इस बीच राज्य सरकार की ओर से उन्हें क्वारंटाइन करने का आदेश इसके पांच दिन बाद जारी किया गया।
खोज
तीर्थयात्रियों को ट्रैस करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
जब इनमें से कुछ तीर्थयात्रियों की जांच की गई तो उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और अब तक 173 तीर्थयात्रियों को संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से अधिकांश अमृतसर और लुधियाना में पाए गए हैं।
सैकड़ों तीर्थयात्री अपने घर भी पहुंच चुके हैं और वे कोरोना वायरस को काबू में पाने में जुटे प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं।
स्वास्थ्य विभाग इन तीर्थयात्रियों का पता लगा उन्हें क्वारंटाइन करने की कोशिशों में लगा हुआ है।
राजनीति
अकाली दल ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
इस बीच मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है और अकाली दल ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू पर लापरवाही और पंजाब में दाखिल होने से पहले तीर्थयात्रियों की टेस्टिंग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनका इस्तीफा मांगा है।
वहीं बलबीर सिंह ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र ने तीर्थयात्रियों की मदद नहीं की और उन्हें उनकी हालत पर छोड़ दिया। उन्होंने उनकी टेस्टिंग नहीं की।"
विवाद
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बयान पर भी विवाद
पंजाब के मुख्मयंत्री अमरिंदर सिंह के एक बयान पर भी विवाद शुरू हो गया है जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश कोरोना वायरस मामलों का संबंध दिल्ली के तबलीगी जमात और नांदेड के सिख तीर्थयात्रियों से है।
इस बीच हजूर साहिब गुरूद्वारे को कोरोना वायरस का संभावित हॉटस्पॉट होने के बारे में अलर्ट कर दिया गया है। गुरूद्वारे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और धार्मिक आयोजन करने के आरोपों को खारिज किया है।
बयान
मंत्री बोले- हमें उम्मीद नहीं थी इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित लोग मिलेंगे
वहीं समाचार एजेंसी ANI के साथ मामले पर बातचीत करते हुए राज्य के मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने कहा, "हमने उम्मीद नहीं की थी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाएंगे। अन्य 300 तीर्थयात्रियों का भी टेस्ट किया जाएगा। हम लोगों से चिंता न करने और घर पर रहने का अनुरोध कर रहे हैं। हमें कोरोना वायरस से लड़ना है और हम ये लड़ाई जीतेंगे।"
जानकारी
पंजाब में कोरोना वायरस के 542 मामले
पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 542 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 19 लोगों की मौत हुई है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन का दो हफ्ते यानि 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।