
श्रीलंका: सेना प्रमुख की शांति बनाए रखने की अपील, विपक्षी पार्टियों ने बुलाई अहम बैठक
क्या है खबर?
आर्थिक बदहाली को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने-अपने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
इसके एक दिन बाद सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं विपक्षी पार्टियां भी आज बैठक कर नई सरकार के गठन पर विचार करेगी।
बता दें कि श्रीलंका में कई महीनों से राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे।
पृष्ठभूमि
श्रीलंका में क्या हो रहा है?
श्रीलंका के पास विदेशी मुद्रा खत्म हो चुकी है और वह जरूरी चीजों का आयात नहीं कर पा रहा है। देश में ईंधन की भी भारी कमी है।
इसके चलते यहां पिछले कुछ महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है और हालात बेहद खराब हो चुके हैं।
शनिवार को जैसे ही कोलंबों में कर्फ्यू हटाने का आदेश वापस हुआ, लोगों ने राष्ट्रपति आवास पर कब्जा कर लिया। रात को भीड़ ने प्रधानमंत्री का निजी आवास फूंक डाला।
जानकारी
शीर्ष सैन्य अधिकारी ने की शांति बनाए रखने की अपील
श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल शवेंद्र सिल्वा ने कहा कि मौजूदा संकट को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का मौका आया है। उन्होंने नागरिकों से सैन्य बलों और पुलिस का सहयोग करने की अपील की ताकि शांति व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।
जानकारी
विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक आज
श्रीलंका की विपक्षी पार्टियों ने आज अहम बैठक बुलाई है। विपक्षी सांसद एमए सुमिंथरन ने बताया कि सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर आसानी से संसद में बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती हैं।
उन्होंने रविवार को विपक्षी पार्टियों के बीच सहमति बनाने की उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी सांसद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से नई सरकार का गठन होने तक इस्तीफा न देने को कहेंगे।
बता दें कि राजपक्षे ने 13 जुलाई को पद छोड़ने की बात कही है।
श्रीलंका
प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति के आवास से मिले लाखों रुपये- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है कि उन्हें राष्ट्रपति आवास से लाखों रुपये की नकदी मिली है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को नोट गिनते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह पैसा सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
श्रीलंका
शनिवार को प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
शनिवार को राष्ट्रपति आवास पर लोगों का कब्जा होने के बाद बुलाई गई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफे का ऐलान दिया था। इसके कुछ घंटे बाद ही संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना ने बताया कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने 13 जुलाई को पद छोड़ने की बात कही है।
अगर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पद छोड़ने से पहले नई सरकार का गठन नहीं हो पाता है तो स्पीकर अभयवर्द्धना श्रीलंका के अस्थायी राष्ट्रपति बनेंगे।
जानकारी
भीड़ ने फूंका विक्रमसिंघे का निजी आवास
विक्रमसिंघे के इस्तीफे के थोड़ी ही देर बाद भीड़ ने कोलंबो स्थित उनके निजी आवास में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन इसके बावजदू लोग प्रधानमंत्री के आवास में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे।