
पहला टेस्ट जीतने के बाद बोले विराट कोहली, 'भारतीय टीम कर सकती है क्लीन स्वीप'
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत मिलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैच जीतने के बाद विराट कोहली काफी खुश थे और उनकी खुशी मैच के बाद दिए गए उनके बयान में साफ नज़र आई।
आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने क्या कुछ कहा।
प्रज़ेंटेशन
रोमांच क्रिकेट का हिस्सा
मैच के बाद जब कोहली से पूछा गया कि मैच काफी नज़दीकी था तो उन्होंने कहा, 'टेस्ट में ये सब होता रहता है। आपको सिर्फ शांत रहने की ज़रूरत होती है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने आखिर तक संघर्ष किया और आसानी से हार नहीं मानी।
कोहली ने यह भी कहा, 'उन्होंने शानदार जज़्बा दिखाया। मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं बर्फ की तरह ठंडा था लेकिन आप विपक्षी टीम को अपना दबाव नहीं दिखा सकते।'
प्रशंसा
विराट ने की पुजारा की तारीफ
पहली पारी में शानदार शतक और दूसरी पारी में 71 रन बनाने वाले पुजारा की कोहली ने मैच के बाद काफी तारीफ की।
कोहली ने कहा, 'पुजारा ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो काबिले-तारीफ थी, उन्होंने हमें दबाव से उबारा।'
इसके बाद कोहली ने गेंदबाज़ों की भी काफी तारीफ की, कोहली ने कहा, 'मुझे अपने गेंदबाजों पर गर्व है। हम चार गेंदबाजों के साथ उतरे थे और उन्होंने पूरे 20 विकेट झटके, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।'
बयान
भारतीय टीम कर सकती है क्लीन स्वीप
कोहली ने मैच के बाद कहा कि अगर भारतीय टीम पूरी सीरीज़ में ऐसे ही प्रदर्शन करती है तो हम सीरीज़ के सभी मैच जीत सकते हैं। आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब-तक कभी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है।
भारत
कोहली बन सकते हैं सबसे सफल कप्तान
अगर ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम क्लीन स्वीप करती है तो विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
आपको बता दें कि एम एस धोनी टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 जीत दर्ज की हैं।
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 25वीं जीत दर्ज कर ली है।
पहला टेस्ट
एडिलेड टेस्ट का लेखा-जोखा
एडिलेड टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 250 रन बनाएं थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रनों पर समेट कर भारत ने 15 रनों की बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 31 रनों से यह मैच जीत लिया