भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी ANI ने उनके इस्तीफे की खबर दी है। पटेल ने आधिकारिक बयान में कहा कि वे निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच कई मुद्दों को लेकर खींचतान चल रही थी। इन सबके बीच कयास लगाए जा रहे थे कि पटेल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
Reuters: Reserve Bank of India (RBI) Governor Urjit Patel steps down pic.twitter.com/PxXQmWCzmN
— ANI (@ANI) December 10, 2018
उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे में कहा, 'निजी कारणों की वजह से मैंने तुरंत अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक में सालों तक काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। मैं इस मौके पर RBI के अपने सभी साथियों और निदेशकों को धन्यवाद देता हूं और उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूं।' बता दें कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर के पद पर पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था।
उर्जित पटेल ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दिया pic.twitter.com/HIvutiPSQn
— NewsBytes हिन्दी (@newsbytes_hindi) December 10, 2018
केंद्र सरकार और RBI के बीच कुछ समय से स्वायत्तता (autonomy) को लेकर विवाद जारी था। साथ ही दोनों के बीच विवाद की एक वजह RBI के पास रखे सिक्योरिटी डिपॉजिट भी थे। इसके अलावा सरकार द्वारा सेक्शन 7 का इस्तेमाल करने की बात और छोटे उद्योगों के लिए लोन आसान बनाने की मांग जैसे कई मुद्दों को लेकर खींचतान जारी थी। पटेल के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि डेपुटी गवर्नर भी इस्तीफा दे सकते हैं।
Dr Urjit Patel is an economist of a very high calibre with a deep and insightful understanding of macro-economic issues. He steered the banking system from chaos to order and ensured discipline. Under his leadership, the RBI brought financial stability.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018