चीन में चिप लगी 'इंटेलीजेंट यूनिफॉर्म' पहनाकर बच्चों पर रखी जा रही है नजर
चीन में छात्रों पर नजर रखने के लिए उनकी वर्दी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां स्कूली छात्रों को खास तरह की 'इंटेलीजेंट यूनिफॉर्म' पहनाई जा रही है। इस वर्दी में चिप लगी हुई हैं, जिसकी मदद से बच्चे को ट्रैक किया जाता है। यहां के गुइजहाउ और ग्वांगझी प्रांत में 10 से अधिक स्कूलों में छात्रों के लिए चिप लगी वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इनकी मदद से बच्चों पर नजर रखी जा रही है।
स्कूल न आने पर बजने लगता है अलार्म
इन वर्दियों की मदद से अध्यापक, अभिभावक स्कूल में बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। अगर छात्र बिना बताए स्कूल नहीं आते हैं तो अलार्म बजने लगती है। इसके अलावा अगर कोई छात्र स्कूल में क्लास के दौरान सो जाता है तो अध्यापकों और बच्चे के अभिभावकों के पास अलर्ट चला जाता है। इन वर्दियों पर लगी चिप की मदद से अभिभावक यह भी देख सकते हैं कि उनके बच्चे क्या खरीद रहे हैं।
हर छात्र के लिए वर्दी निर्धारित
सिर्फ इतना ही नहीं, हर वर्दी को उसे पहनने वाले छात्र के चेहरे के साथ सेट किया गया है। हर स्कूल के गेट पर चेहरा पहचानने वाला यंत्र लगाया गया है, जो बच्चों का चेहरा पहचानता है। अगर कोई छात्र दूसरे छात्र से अपनी वर्दी बदलता है तो इसका तुरंत पता चल जाता है। अध्यापकों के मुताबिक, इस पहल का काफी फायदा हो रहा है। अध्यापकों ने बताया कि अब स्कूलों में उपस्थिति काफी बढ़ गई है।
'वर्दियां स्मार्ट कैंपस का हिस्सा'
बच्चों पर नजर रखने के इस सिस्टम को भले ही तानाशाही कहा जा रहा हो, लेकिन स्थानीय अधिकारी इसे डिजिटल शिक्षा और स्मार्ट कैंपस का हिस्सा बता रहे हैं। वर्दी बनाने वाली कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि कंपनी की स्थापना देश और कम्यूनिस्ट पार्टी की 'स्मार्ट स्कूल कैंपस' की योजना को पूरा करने के लिए की गई है। सोचने वाली बात यह है कि क्या बच्चों से उनकी आजादी छीनकर हम डिजिटल और स्मार्ट बन रहे हैं?