
उत्तर कोरिया: एक महीने से नहीं दिखे किम जोंग उन, सेहत को लेकर उठ रहे सवाल
क्या है खबर?
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में हैं। दक्षिण कोरिया की एनके न्यूज के मुताबिक, किम एक महीने से अधिक समय से सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दिए हैं, जिसके कारण उनकी सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
किम रविवार को उनकी पार्टी की एक अहम बैठक में भी शामिल नहीं हुए।
गौरतलब है कि यह तीसरा मौका है जब किम जोंग उन इस अहम बैठक से अनुपस्थित रहे हैं।
स्वास्थ्य
कई बीमारियों से ग्रसित हैं किम
बता दें कि पहले भी किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य और उनके बीमार होने की खबरें सामने आती रही हैं।
बतौर रिपोर्ट्स, किम हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और चेन-स्मोकिंग जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित हैं।
उत्तर कोरिया सरकार की ओर से पिछले साल अलग-अलग मौकों पर जारी की गईं तस्वीरों में किम का वजन अपेक्षाकृत कम नजर आया था, जिससे उनके बीमार होने के कयास लगाए जाने लगे थे।
परेड
उत्तर कोरिया में कल होनी है सैन्य परेड
गौरतलब है कि 8 फरवरी को कोरियाई पीपुल्स आर्मी की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। उत्तर कोरिया में इस दिन परेड और कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनमें किम जोंग उन भी शामिल होते हैं। आशंका जताई जा रही है कि लंबे समय से नहीं दिखे किम जोंग परेड में शामिल नहीं होंगे।
वहीं अन्य कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम परेड में शामिल हो सकते है क्योंकि सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
पृष्ठभूमि
वर्ष 2014 में 40 दिनों तक नहीं दिखे थे किम
किम जोंग उन इससे पहले भी कई बार अचानक से गायब हो चुके हैं। बतौर रिपोर्ट्स, वर्ष 2014 में सर्वाधिक 40 दिनों तक उन्हें किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं देखा गया था।
अप्रैल, 2020 में भी किम जोंग लंबे समय तक गायब थे और तब भी उनकी बीमारी को लेकर आशंका जताई गई थी। इसके बाद वर्ष 2021 के अंत में भी किम जोंग करीब 30 दिनों तक नहीं दिखे थे।
परीक्षण
उत्तर कोरिया ने पिछले साल किया कई मिसाइलों का परीक्षण
उत्तर कोरिया ने वर्ष 2022 में 70 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था, जिनमें परमाणु क्षमता वाले हथियार भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन मिसाइलों को दक्षिण कोरिया में लक्ष्यों पर हमला करने और अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है। यही कारण है कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया लगातार किम जोंग के सैन्य ऑपरेशन को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
आशंका
क्या अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर हमला कर सकता है उत्तर कोरिया?
उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों से हमले की क्षमता पर विशेषज्ञों के अलग-अलग मत हैं। कईयों को उत्तर कोरिया की मिसाइलों पर अंदेशा है तो कुछ का कहना है कि वह दक्षिण कोरिया समेत अपने अन्य पड़ोसियों पर परमाणु हथियारों से हमले की क्षमता रखता है।
हालांकि, अपने तमाम हथियारों के बाद भी अमेरिका के सामने उत्तर कोरिया की क्षमता कम पड़ जाती है। अमेरिका कई स्थानों से उत्तर कोरिया पर मिसाइलें दाग सकता है।