Page Loader
अमेरिका में जर्मनी जैसा हमला; बाजार में घुसी कार ने कई को कुचला, 10 की मौत 
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया है (तस्वीर-एक्स/@Franceatpresso2)

अमेरिका में जर्मनी जैसा हमला; बाजार में घुसी कार ने कई को कुचला, 10 की मौत 

लेखन आबिद खान
Jan 01, 2025
06:35 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में भी जर्मनी के क्रिसमस बाजार जैसी घटना हुई है। यहां एक कार ने भरे बाजार में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को कुचल दिया है, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 घायल हुए हैं। यह घटना फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट के बीचों-बीच हुई है, जहां लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।

गोली

कार चालक ने लोगों पर गोली भी चलाई

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों पर कार चढ़ाने के बाद ड्राइवर ने गोलियां भी चलाईं, जिसका अपुष्ट वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है और गोली चलने की आवाज भी आ रही है। ABC न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। CBS न्यूज से एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "वाहन ने भीड़ में टक्कर मारी, जिसके बाद ड्राइवर ने उतरकर गोली चलाई।"

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद मौके पर बचाव दल

चश्मदीदों

घटना के बारे में चश्मदीदों ने क्या-क्या बताया?

CNN से बात करते हुए केविन गार्सिया ने कहा, "मैंने देखा कि एक ट्रक बॉर्बन फुटपाथ पर सभी को टक्कर मार रहा था। एक शव मेरी ओर उड़ता हुआ आया। गोलियों की आवाज भी सुनी।" वहीं, घटना के वक्त पास के क्लब में मौजूद अन्य चश्मदीद व्हिट डेविस ने कहा, "हर कोई चिल्लाने लगा और पीछे भागने लगा। हमें समझ नहीं आया कि क्या हुआ और फिर सब शांत हो गया, लेकिन हमें क्लब से बाहर नहीं जाने दिया गया।"

बयान

घटना पर अधिकारियों ने क्या कहा?

लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने घटना की निंदा करते हुए इसे 'हिंसा का भयानक कृत्य' बताया है। वहीं, शहर के आपातकालीन विभाग ने कहा, 'एक सामूहिक दुर्घटना की सूचना मिली है, जिसमें एक वाहन शामिल है, जो बॉर्बन स्ट्रीट पर भीड़ में घुस गया था। 30 लोग घायल हुए हैं और 10 की मौत हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया आ रही है। जैसे ही नई सूचना प्राप्त होगी, उसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा।'

जर्मनी

जर्मनी में भी हुआ था ऐसा ही हमला

21 दिसंबर को जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक कार भीड़ भरे क्रिसमस बाजार में घुस गई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे। घायलों में 7 भारतीय भी शामिल थे। हमले के आरोपी सऊदी अरब के डॉक्टर तालेब अल-अब्दुलमोहसेन को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने हमला करने के लिए कार किराए पर ली थी। हमलावर अपने इस्लाम विरोधी विचारों के लिए चर्चा में था।