
जर्मनी: बेकाबू कार ने क्रिसमस बाजार में लोगों को रौंदा, 2 की मौत और 65 घायल
क्या है खबर?
जर्मनी में मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार रात बेकाबू कार ने भीड़ से भरे क्रिसमस बाजार में लोगों को अपनी रफ्तार की चपेट में ले लिया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 से अधिक लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार को नियंत्रण में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस इसे जानबूझकर किया गया हमला मान रही है और उसी आधार पर चालक से पूछताछ कर रही है।
घटना
आरोपी ने बाजार में भीड़ बढ़ने पर दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कार चालक सऊदी अरब का नागरिक है। उससे गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है। यही कारण है कि शाम करीब 7 बजे बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ अधिक होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।
यह घटना 2016 में बर्लिन में घटित वारदात से मिलती-जुलती है। उस दौरान एक ट्रक ने 14 लोगों को कुचल दिया था।
हालात
मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफा
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक व्यस्क और बच्चा शामिल है। मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
जर्मनी के आंतरिक मंत्री तामारा जीशचांग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 50 वर्षीय सऊदी नागरिक है और साल 2006 से स्थायी निवासी परमिट पर जर्मनी में रह रहा है। वह मैगडेबर्ग से 40 किलोमीटर दूर बनबर्ग में बतौर डॉक्टर काम कर रहा है। उससे पूछताछ जारी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
Car aims at large crowd of people at a Christmas market in Magdeburg, German and barrels straight through, driver arrested. 21 dead, 60 injured
— Big Daddy Blue (@BigDaddyBlue0) December 20, 2024
https://t.co/sYkBdxcBk1