डोनाल्ड ट्रंप-जस्टिन ट्रूडो के बीच फोन पर हुई बात, टैरिफ समेत किन मुद्दों पर चर्चा हुई?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच करीब 50 मिनट फोन पर बातचीत हुई। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी इस बातचीत में शामिल थे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इस दौरान दोनों के बीच फेंटेनाइल तस्करी, कनाडा में चुनाव और व्यापार को लेकर चर्चा हुई।
बाद में ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रूडो पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'गवर्नर ट्रूडो' कहकर संबोधित किया।
मुद्दे
किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
बातचीत के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्यादातर चर्चा फेंटेनाइल तस्करी और कनाडा में चुनावों के इर्द-गिर्द ही रही।
सीटीवी न्यूज ने एक सूत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि ट्रंप और ट्रूडो के बीच फोन पर बातचीत कई बार 'गर्मजोशी भरी' हो गई।
वहीं, रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि दोनों देशों की टीमें आज भी चर्चा जारी रखेंगी।
आरोप
सत्ता में बने रहने के लिए टैरिफ मुद्दा उठा रहे ट्रूडो- ट्रंप
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वह मुझे यह बताने में असमर्थ थे कि कनाडा में चुनाव कब हो रहा है, जिससे मुझे उत्सुकता हुई कि वहां क्या हो रहा है? तब मुझे एहसास हुआ कि वह सत्ता में बने रहने के लिए इस मुद्दे (अमेरिका के साथ टैरिफ) का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। शुभकामनाएं जस्टिन!'
ट्रंप ने कहा कि उनकी चर्चा 'कुछ हद तक' सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त हुई।
फेंटेनाइल
फेंटेनाइल के मुद्दे पर क्या चर्चा हुई?
ट्रंप ने लिखा, 'कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने मुझे फोन करके पूछा कि टैरिफ के बारे में क्या किया जा सकता है। मैंने उन्हें बताया कि कनाडा और मैक्सिको की सीमाओं के जरिए आने वाले फेंटेनाइल से कई लोगों की मौत हो गई है और मुझे इस बात का भरोसा नहीं है कि यह रुक गया है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर हो गया है, लेकिन मैंने कहा- यह पर्याप्त नहीं है।'
तनाव
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कनाडा-अमेरिका में तनाव
अमेरिका और कनाडा में टैरिफ को लेकर खूब विवाद चल रहा है। ट्रंप ने 4 मार्च से कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका पर 25 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगा दिया है।
कुछ दिन पहले ट्रंप ने ट्रूडो को प्रस्ताव दिया था कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें। इस पर खूब विवाद हुआ था। इसके बाद से ट्रंप ट्रूडो को गवर्नर कहकर संबोधित करते हैं।