भूटान में सभी लावारिस कुत्तों की हुई नसबंदी, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश
क्या है खबर?
भूटान लावारिस कुत्तों की 100 प्रतिशत नसबंदी करने के मामले में दुनिया में पहला देश बन गया है। थिम्पू में प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, राष्ट्रीय कुत्ता जनसंख्या प्रबंधन और रेबीज नियंत्रण परियोजना के औपचारिक समापन समारोह में लोटे शेरिंग ने इसे पशु कल्याण और मानव स्वास्थ्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
यह नसबंदी कार्यक्रम वैश्विक पशुदान ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल (HSI) के साथ मिलकर निवेश से चलाया गया।
घोषणा
कितने कुत्तों की हुई नसबंदी?
भूटान में कुत्ता जनसंख्या प्रबंधन और रेबीज नियंत्रण परियोजना शुरू होने के बाद अब तक 1.50 लाख लावारिस कुत्तों और 35,000 पालतू कुत्तों की नसंबदी की गई है।
पूरे भूटान में नसबंदी कार्यक्रम माइक्रो-चिप के जरिए चलाया गया। यह परियोजना 2009 में शुरू की गई थी, जो अब खत्म हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे एशिया में 30 करोड़ लावारिस कुत्ते भुखमरी, बीमारी, संक्रमण और सड़क दुर्घटना से जूझते हैं।
घटनाएं
भारत में बढ़ रही हैं लावारिस और पालतू कुत्तों के काटने की घटनाएं
भारत में लावारिस और पालतू कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पिछले दिनों 'बाघ बकरी' चाय कंपनी के मालिक पराग देसाई की मौत कुत्ते के हमले के कारण चोट लगने के बाद हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया में हर साल 59,000 लोग रैबीज का शिकार होने के कारण अपनी जान गंवाते हैं, जिसमें सबसे अधिक मामले कुत्तों के काटने के हैं।
भारत में हर साल 20,000 लोग कुत्तों के काटने से मरते हैं।