अमेरिका में अगले महीने शुरू हो सकता है फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन का वितरण
कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका में अगले महीने से फाइजर की कोरोना वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है। देश के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजर ने मंगलवार को इस बारे में कहा कि अगर फाइजर अपनी वैक्सीन के ट्रायल के सकारात्मक नतीजे तय समय पर जमा कर देती है तो दिसंबर से अमेरिकी लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने मार्च-अप्रैल तक सभी अमेरिकियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने की बात भी कही।
शुरूआती नतीजों में 90 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है फाइजर की वैक्सीन
जर्मन कंपनी बायोएनटेक के साथ साझेदारी में कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार कर रही फाइजर सोमवार को अंतिम चरण के ट्रायल के शुरूआती नतीजे जारी करने वाली पहली कंपनी बनी थी। कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि उसकी वैक्सीन 90 प्रतिशत प्रभावी है और अभी तक ये पूरी तरह सुरक्षित भी साबित हुई है। उसने सुरक्षा संबंधी डाटा मिलने के बाद इसी महीने आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी (EUA) हासिल करने के लिए आवेदन करने की बात भी कही थी।
अमेरिका को हर महीने दो करोड़ खुराकें देगी फाइजर
अमेरिका ने फाइजर के साथ 1.95 अरब डॉलर में वैक्सीन की 10 करोड़ खुराकें खरीदने का सौदा किया है, जिनसे पांच करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी। अजर ने बताया कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से मंजूरी मिलने के बाद फाइजर हर महीने अमेरिका को वैक्सीन की दो करोड़ खुराकें देगी। उन्होंने कहा कि सरकार इसी महीने खुराकें खरीदना शुरू कर सकती है, लेकिन ये सब ट्रायल के डाटा का विश्लेषण करने के बाद तय होगा।
सबसे पहले बुजुर्गों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जा सकती है वैक्सीन
खुराकें मिलने के बाद सरकार की सिफारिशों को मद्देनजर रखते हुए अमेरिका में सबसे पहले बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों और महामारी में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि जनवरी के अंत तक इन सभी को वैक्सीन लगाई जा सके। बता दें कि अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची भी दिसंबर से वैक्सीन उपलब्ध होने की बात कह चुके हैं।
मार्च-अप्रैल तक हर अमेरिकी के लिए उपलब्ध हो सकती है वैक्सीन- अजर
CNBC चैनल से बात करते हुए अजर ने जल्द ही मोडर्ना आदि कंपनियों की कोरोना वायरस वैक्सीन भी जल्द आने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि मार्च के अंत या अप्रैल की शुरूआत तक हमारे पास वैक्सीन लगवाने के इच्छुक हर अमेरिकी के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी।" बता दें कि मोडर्ना की वैक्सीन भी फाइजर की तरह m-RNA तकनीक पर आधारित है और नवंबर के अंत तक इसके अंतिम चरण के ट्रायल के नतीजे आ सकते हैं।
एलि लिली के एंटीबॉडी ट्रीटमेंट का वितरण भी होगा इसी हफ्ते शुरू- अजर
अजर ने इंटरव्यू में एलि लिली के एंटीबॉडी ट्रीटमेंट का वितरण इसी हफ्ते शुरू होने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन जगहों पर इसका वितरण किया जाएगा जहां अस्पतालों में सबसे अधिक लोग भर्ती हैं। सरकार इस हफ्ते 79,000 खुराकें वितरित करेगी और सबसे अधिक खुराकें विस्कॉन्सिन, टेक्सास, कैलिफोर्निया और इलिनॉयस जाएंगी। बता दें कि सोमवार को ही इस इलाज को आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी मिली है और अमेरिका ने इसकी तीन लाख खुराकें खरीदी हैं।