Page Loader
दुनिया का अनोखा पेड़ जिस पर उगते हैं 40 तरह के फल, लाखों में है कीमत

दुनिया का अनोखा पेड़ जिस पर उगते हैं 40 तरह के फल, लाखों में है कीमत

लेखन अंजली
Nov 28, 2019
06:26 pm

क्या है खबर?

आपने अलग-अलग खासियत वाले कई पेड़ देखे होंगे, कोई सबसे पुराना है तो कोई अजीबो-गरीब आकृति वाला। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे पेड़ के बारे में सुना है, जिस पर 40 तरह के अलग-अलग फल उगते हैं और जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये हो। शायद इस बात को सुनकर आप विश्वास न करें, मगर यह सच है। तो आइए जानें कि इस पेड़ को किसने और किस प्रकार से तैयार किया है।

तरीका

अमेरिका में तैयार हुआ है यहाँ अनोखा पेड़

दरअसल, अमेरीका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रफेसर वॉन ऐकेन ने इस पेड़ को तैयार किया है, जो 40 प्रकार के फल देने वाला पौधा यानी 'ट्री ऑफ 40' नाम से मशहूर है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसमें बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन आदि जैसे कई फल उगते हैं। इतना ही नहीं, वॉन ने इस अनोखे पेड़ की कीमत 19 लाख रुपये रखी है। मतलब की इस पेड़ के पौधों को खरीदा भी जा सकता है।

मकसद

क्यों किया इस पेड़ का निर्माण?

इस पेड़ पर काम 2008 में उस समय शुरू हुआ था जब वॉन ऐकेन ने न्यूयॉर्क स्टेट एग्रिकल्चरल एक्सपेरिमेंट में एक बगीचा देखा, जिसमें 200 तरह के बेर और खुबानी के पौधे थे, लेकिन ये बगीचा फंड की कमी से बंद होने वाला था। वॉन ने इस बागीचे को बचाने के लिए इस बगीचे को लीज पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से उन्होंने ट्री ऑफ 40 जैसे अद्भुत कारनामे को अंजाम दिया।

तकनीक

क्या होती है ग्राफ्टिंग तकनीक?

ग्राफ्टिंग तकनीक के तहत पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है। फिर इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगा दिया जाता है और जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दी जाती है। इसके बाद टहनी धीरे-धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है और उसमें विभिन्न प्रकार के फल-फूल आने लगते हैं।