पालतू बिल्ली मर गई तो मालिक ने बनवाया क्लोन, 25 लाख कर दिए खर्च
आजकल पूरी दुनिया में जानवरों को पालने का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। लोग अपना अकेलापन दूर करने के लिए कोई न कोई जानवर पालते हैं। कुछ लोग पालतू जानवरों को अपने बच्चों की तरह मानते हैं। ऐसे में जब जानवर को कुछ हो जाता है तो वे उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में एक ऐसे ही व्यक्ति ने अपनी पालतू बिल्ली के मरने के बाद 25 लाख रुपये में उसका क्लोन बनवाया।
क्या होता है क्लोन?
क्लोन एक ऐसी जैविक रचना है जो माता या पिता से गैर लैंगिक विधि द्वारा उत्पन्न होता है। जन्म लेने वाला 'क्लोन' अपने माता या पिता से शारीरिक और आनुवंशिक रूप से लगभग सामान होता है। इस प्रक्रिया को क्लोनिंग कहते हैं।
असली बिल्ली से 90% मिलती-जुलती है क्लोन बिल्ली
जानकारी के अनुसार, चीन की सिंगोजीन नाम की कंपनी को क्लोन बिल्ली बनाने में कामयाबी मिली है। यह क्लोन गार्लिक नाम की पालतू बिल्ली का है, जो उसकी मृत्यु के सात महीने बाद पैदा हुई। इसके बाद सिंगोजीन बीजिंग की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने सफलतापूर्वक किसी बिल्ली का क्लोन बनाया है। बता दें कि बिल्ली का क्लोन बनाने में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं। क्लोन बिल्ली असली बिल्ली से 90% मिलती-जुलती है।
बिल्ली के दूसरे रूप से खुश है मालिक
पालतू बिल्ली गार्लिक का क्लोन बनवाने वाले 23 वर्षीय हुआंग ने कहा, "अपने पालतू पशुओं को लोग परिवार के सदस्य के तौर पर देखते हैं। गार्लिक की मौत के बाद मैं बहुत ज़्यादा दुखी हो गया।" हुआंग ने आगे कहा, "उसकी मौत के लिए मैं खुद को ही दोषी मानता हूँ, क्योंकि मैंने उसकी ठीक से देखभाल नहीं की। समय पर उसे अस्पताल नहीं ले जा सका। अब दूसरी बिल्ली मिलने के बाद मैं उसके दूसरे रूप से खुश हूँ।"
क्लोन बनाने वाली कंपनी के अधिकारी ने कहा ये
सिंगोजीन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मी जिडोंग ने कहा, "ज़्यादा कीमत होने के बाद भी इसकी माँग कम नहीं है। पहले हमने एक कुत्ते का क्लोन बनाया था। वह असली कुत्ते से 40% मिलता-जुलता था।" जिडोंग ने आगे कहा, "पालतू जानवरों की उत्पत्ति चाहे जैसे भी हो, उनके मालिक उन्हें अपने परिवार के हिस्से के रूप में देखते हैं। क्लोनिंग से पैदा हुए पालतू जानवर युवा पीढ़ी की भावनात्मक ज़रूरतों को पूरा करते हैं।"
क्लोन से पहली बार 2001 में पैदा की गई थी बिल्ली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई देशों में क्लोन से पालतू जानवरों को पैदा करना गैर कानूनी घोषित किया गया है। हालाँकि, चीन और अमेरिका जैसे देशों में इसे कानूनी मान्यता मिली हुई है। एक बार गायिका बारबरा ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसका क्लोन बनवाया था, तब वह काफ़ी चर्चा में रहीं थीं। बता दें कि 2001 में क्लोन से पहली बार एक बिल्ली ही पैदा की गई थी, जिसका नाम सीसी था।