
दंपति ने 803 किलो का कद्दू उगाकर प्रतियोगिता में जीता 1.6 लाख रुपये का पुरस्कार, जानें
क्या है खबर?
इस दुनिया में तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। कुछ प्रतियोगिताएँ ऐसी होती हैं, जिसके बारे में सुनकर आपको बहुत ज़्यादा हैरानी होगी।
एक ऐसी ही प्रतियोगिता है कनाडा में होने वाला सालाना पंपकिन फ़ेस्ट यानी कद्दू प्रतियोगिता।
हाल ही में इस प्रतियोगिता में एक दंपति ने 803 किलो का कद्दू लाकर 1.6 लाख रुपये का पुरस्कार जीत लिया है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में सबसे बड़े कद्दू के लिए मिलता है इनाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल कनाडा में पंपकिन फ़ेस्ट का आयोजन किया जाता है।
हर साल की तरह इस साल भी कनाडा के ब्रुस काउंटी स्थित पोर्ट एल्गिन गाँव में शनिवार को 33वें सालाना पंपकिन फ़ेस्ट का आयोजन किया गया था।
इसमें कैमरॉन के जेन और फिल हंट नाम के एक दंपति अपने साथ लगभग 803.54 किलो वजनी कद्दू लेकर पहुँचे। उनका कद्दू प्रतियोगिता में शामिल अन्य कद्दुओं की अपेक्षा सबसे बड़ा था।
ख़ुशी
प्रतियोगिता में जीतने के बाद से ख़ुश है दंपति
दंपति ने पंपकिन फ़ेस्ट में सबसे बड़े आकार का कद्दू लाकर 3,000 कनेडियन डॉलर (लगभग 1.6 लाख रुपये) का पुरस्कार जीत लिया।
इस पर जेन हंट ने कहा, "यह निश्चित रूप से टीम का प्रयास है। मैंने सभी बीजों को ठीक से लगाया। बेलों के पास उगे खरपतवार को हटाया। बर्मी कंपोस्ट यानी केंचुआ खाद डाली और काफ़ी कड़ी मेहनत की। जिसका परिणाम अब सामने आया है।"
बता दें कि प्रतियोगिता में जीतने के बाद से दंपति बहुत ख़ुश है।
सपना
29 साल बाद साकार हुआ सपना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेन और फिल हंट ने साल 1990 में इसी तरह की एक प्रतियोगिता देखी थी, जिसमें आकार में बड़ी-बड़ी सब्ज़ियों को पेश किया गया था।
इसके बाद से ही उनके अंदर भी बड़ी-बड़ी सब्ज़ियों को उगाने का जुनून सवार हो गया।
दंपति यह चाहता था कि वो इससे जुड़ा कोई रिकॉर्ड दुनिया के सामने पेश करे। 29 साल बाद दंपति का यह सपना आख़िरकार साकार हो गया।
अन्य मामला
एक अन्य अजब-गजब प्रतियोगिता
कुछ दिनों पहले इसी तरह की एक अजीबो-गरीब प्रतियोगिता में दक्षिणी कैरोलिना की मिमोजा हास्का ने टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस प्रदर्शित करके सात लाख रुपये का इनाम जीता था।
प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 1,500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन फ़ाइनल राउंड में केवल 10 प्रतिभागियों को ही चयनित किया गया था।
मिमोजा ने ड्रेस बनाने के लिए टॉयलेट पेपर के अलावा टेप, धागा और ग्लू का इस्तेमाल किया था।