Page Loader
खाई में फँसे परिवार ने बोतल पर 'हेल्प' लिखकर झरने में बहाया, हाइकर्स ने बचाया

खाई में फँसे परिवार ने बोतल पर 'हेल्प' लिखकर झरने में बहाया, हाइकर्स ने बचाया

Sep 14, 2019
04:12 pm

क्या है खबर?

कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जब लोग बेबस महसूस करते हैं। ऐसे में बस एक ही ख़्याल आता है कि किसी तरह से इस मुसीबत से निकला जाए। कुछ लोग मुसीबत से निकलने के लिए अनोखे तरीक़ों का इस्तेमाल करते हैं और बच जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें खाई में फँसे एक परिवार ने बोतल पर 'हेल्प' लिखकर झरने में बहा दिया। बाद में परिवार को हाइकर्स द्वारा बचाया गया।

घटना

घाटी के तंग हिस्से में फँस गया परिवार

दरअसल, अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में 40 फिट गहरी खाई में फँसे एक परिवार की जान एक बोतल की वजह से बच गई। बता दें कि कर्टिस विटसन, उनकी पत्नी और उनका 13 साल का बेटा कैलिफ़ोर्निया घूमने गए थे। इस दौरान वे एक घाटी से होते हुए अरोयो सेको नदी और फिर वहाँ से झरने तक जाना चाहते थे, लेकिन तीसरे दिन वो घाटी के एक ऐसे तंग हिस्से में फँस गए, जहाँ दोनों तरफ़ 40 फिट ऊँची दीवारें थीं।

मैसेज

बोतल पर हेल्प के अलावा एक स्लीप पर लिखा मैसेज

इस स्थिति में उन्हें कुछ भी नहीं समझ में आ रहा था कि क्या करें। उनके पास रस्सी भी नहीं थी, जिससे वो चढ़कर बाहर आ सकें। कर्टिस और उनके परिवार को बचने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था, लेकिन अचानक से उनके दिमाग में एक विचार आया। इसके बाद कर्टिस ने एक बोतल पर 'हेल्प' लिखा। इसके साथ ही उन्होंने एक स्लीप पर मैसेज लिखा, "हम यहाँ झरने के पास फँस गए हैं, हमारी मदद करें।"

बचाव

मैसेज देखकर हाइकर्स के ग्रुप ने परिवार को बचाया

कर्टिस ने स्लीप को बोतल में डालकर झरने में फेंक दिया। बोतल बहते हुए 400 मीटर दूर पहुँच गई, जहाँ हाइकर्स का एक ग्रुप मौजूद था। जब हाइकर्स के ग्रुप ने बोतल को देखा, तो वो पानी के बहाव वाले क्षेत्र में पहुँचे और परिवार को बचाया। कर्टिस ने बताया कि वो लोग लगभग चार घंटे तक खाई में फँसे हुए थे। उन्होंने कहा, "हमारी किस्मत अच्छी थी कि एक ही बार में बोतल सीधे झरने की तरफ़ चली गई।"