हैदराबाद के इस कॉलेज में कुर्ती की लंबाई के आधार पर छात्राओं को एंट्री, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक प्रसिद्ध गर्ल्स कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर विवाद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के सेंट फ़्रांसिस गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के लिए ड्रेस कोड को लेकर नया आदेश जारी किया गया है।
इसमें छात्राओं को घुटने से लंबी कुर्ती या सलवार कमीज पहनने पर ही कॉलेज में एंट्री मिलने की बात कही जा रही है।
हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जानकारी
कॉलेज ने कुर्ती की लंबाई नापने के लिए हायर किया एक महिला सिक्योरिटी गार्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्राओं की कुर्ती की लंबाई नापने के लिए कॉलेज ने बक़ायदा एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को भी हायर किया है। गार्ड छात्राओं की आईडी के साथ ही उनकी कुर्ती की लंबाई की भी जाँच करती है।
नियम
आदेश का पालन न करने वाली छात्राओं को क्लास में आने की इजाज़त नहीं
सेंट फ़्रांसिस गर्ल्स कॉलेज प्रशासन ने यह नया ड्रेस कोड 01 अगस्त से लागू किया है। जो छात्राएँ इस आदेश का पालन नहीं कर रही हैं, उन्हें क्लास में आने की इजाज़त नहीं दी जा रही है।
अब छात्राओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर कॉलेज की इस तानाशाही का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला सिक्योरिटी गार्ड छात्राओं की कुर्ती की लंबाई की जाँच कर रही है।
वीडियो
कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने किया वीडियो शेयर
इस नए नियम को लेकर छात्राओं का कहना है कि ऐसे वक़्त में जब महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की जा रही है, तो इस तरह का फ़रमान जारी करना अभियान के ख़िलाफ़ है।
इस कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने नए ड्रेस कोड को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसमें उन्होंने बताया है कि छात्राओं के लिए मिड सेशन से नया ड्रेस कोड लाया गया है।
फेसबुक पोस्ट
पूर्व छात्रा का फेसबुक पोस्ट
तर्क
लंबे कपड़े पहनने से मिलेंगे शादी के लिए अच्छे रिश्ते
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ड्रेस कोड के पीछे कॉलेज के शिक्षकों का तर्क है कि लंबे कपड़े पहनने से शादी के लिए अच्छे रिश्ते मिलेंगे।
पूर्व छात्रा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि कॉलेज के अधिकारियों ने छात्र प्रतिनिधियों से कहा कि इस आदेश के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना ठीक नहीं है।
छात्रा ने अपनी पोस्ट में कहा कि घुटने से थोड़ी सी भी ऊँची कुर्ती पहनने पर उन्हें कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
प्रतिक्रिया
नहीं आई कॉलेज प्रशासन की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया
पूर्व छात्रा ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि जो छात्राएँ नए नियम का पालन नहीं कर रही हैं, उन्हें कॉलेज के बाहर खड़ा कर दिया जाता है, जिसकी वजह से वह क्लास अटेंड नहीं कर पा रही हैं।
फ़िलहाल इस मामले पर कॉलेज प्रशासन की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
लेकिन इससे एक बात तो स्पष्ट है कि आज भी लड़कियों के पहनावे को लेकर समाज के लोगों की सोच में बदलाव नहीं हुआ है।