
कुर्सी ने भी छोड़ा पाकिस्तान का साथ, लाइव शो के दौरान गिरे विशेषज्ञ, देखें वायरल वीडियो
क्या है खबर?
आए दिन भारत के कारण पाकिस्तान में किसी न किसी बात पर तनाव रहता है। लेकिन आजकल तो सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर है।
जब से भारत ने अनुच्छेद 370 हटाया है, तब से पाक बेचैन है।
लेकिन इसी तनाव के बीच लोगों को तब हंसने का मौका मिल गया जब पाकिस्तानी न्यूज चैनल में चल रही डिबेट के बीच एक विशेषज्ञ कुर्सी से गिर पड़े।
इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और लोग जमकर मजे लेने लगे।
घटना
कश्मीर मुद्दे को लेकर चल रही थी लाइव डिबेट
आजकल कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का हर कोई नेता और विशेषज्ञ न्यूज चैनल्स पर डिबेट करते हुए नज़र आ रहा है।
हाल ही में हुई इस घटना से कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नही कर पाया।
दरसअल, पाकिस्तान के चैनल GTV पर कश्मीर मुद्दे को लेकर लाइव डिबेट चल रही थी। उसी दौरान विशेषज्ञ मजहर बरलास अचानक कुर्सी से गिर पड़े।
ऐसे में स्टूडियो में बैठे बाकी पैनलिस्ट चौंक गए और अपनी हंसी रोकने की कोशिश करने लगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
The moment when a senior analyst fell off to the ground after his chair collapsed during a show on GTV. The scene suggests that the incident observed during a live broadcast. But reaction of the host is very pathetic and can’t be appreciated anyway. pic.twitter.com/gjP5gYJc4v
— Arshad Yousafzai (@Arshadyousafzay) September 16, 2019
पुरानी घटना
इसी तरह की एक और घटना का वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं।
इसी साल जुलाई में भी एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई थी। जहां एक पाकिस्तानी एंकर ने ऐपल कंपनी की जगह सेब पर चर्चा शुरु कर दी थी।
यह घटना भी लाइव शो के दौरान हुई थी और इसका वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था।
इसे देखकर लोगों ने पाकिस्तान का बहुत मजान उड़ाया था।
ट्विटर पोस्ट
जब ऐपल कंपनी को सेब समझ बैठी पाकिस्तानी एंकर
Apple business and types of apple, just some regular tv shows in Pakistan.. pic.twitter.com/3Sr7IBl7ns
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) July 4, 2019