
NASA में इंटर्नशिप के दौरान बच्चे ने खोज निकाला पृथ्वी से बड़ा ग्रह, जानें कैसे
क्या है खबर?
आजकल कंपनियां ऐसे लोगों को नौकरी देना चाहती हैं, जिनके पास किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी हो।
इसके लिए छात्रों का पढ़ाई के दौरान या बाद में अच्छी जगह इंटर्नशिप करना जरूरी है।
आमतौर पर इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है, लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA में इंटर्नशिप करने गए 17 वर्षीय एक छात्र ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि दुनियाभर में उसकी वाहवाही हो रही है।
मामला
इंटर्नशिप के तीसरे दिन ही छात्र ने खोज निकाला एक नया ग्रह
दरअसल, न्यूयॉर्क के 17 वर्षीय वुल्फ कुकीर नामक छात्र ने पिछली गर्मियों में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में इंटर्नशिप की थी।
इसी दौरान कुकीर ने इंटर्नशिप के तीसरे दिन एक नया ग्रह खोजकर दुनिया को हैरान कर दिया।
इस खोज को कुकीर तब अंजाम तक पहुंचा पाया जब वो 'ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट' (TESS) के आंकड़ों का आंकलन कर रहा था।
कुकीर द स्कार्सडेल हाई स्कूल का छात्र है।
जानकारी
पृथ्वी से सात गुना बड़ा है यह ग्रह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुकीर ने 'ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट' की मदद से TOI 1338 नाम के एक नये बाइनरी स्टार सिस्टम को खोजा है।
यह ग्रह धरती से तकरीबन 1,300 प्रकाश वर्ष दूर है और यह पिक्टर तारामंडल में मौजूद है।
इतना ही नहीं इस ग्रह का आकार सूर्य से 15 प्रतिशत बड़ा है, जबकि पृथ्वी से इसका आकार सात गुना बड़ा है।
खासियत
हर 93 से 95 दिनों के बाद यह ग्रह दो तारों की करता है परिक्रमा
जानकारी के अनुसार, पृथ्वी से सात गुना बड़े इस ग्रह की एक और खासियत है कि यह हर 93 से 95 दिनों के बाद दो तारों की परिक्रमा करता है, जिनमें से एक तारा सूर्य से 10 प्रतिशत बड़ा है, जबकि दूसरा काफी छोटा और कम चमकीला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NASA के इस TESS मिशन को 2018 के अप्रैल में SpaceX फॉल्कन 9 द्वारा कक्षा में लॉन्च किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये TESS मिशन की जानकारी
ICYMI! #AAS235 https://t.co/2XbR4iwVe8
— NASA_TESS (@NASA_TESS) January 7, 2020