बच्चों ने मस्ती में ऑनलाइन खरीद डाले महंगे खिलौने, इतने पैसे कर दिए खर्च

क्रिसमस का त्योहार बहुत ही नजदीक है। इस त्योहार में हर बच्चों को सांता और उनके घर वालों द्वारा कई तरह के गिफ्ट मिलते हैं। मगर इन गिफ्ट की वजह से अमेरिका के मिशिगन में रहने वाले एक दंपति के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरान है। दरअसल, यह वायरल वीडियो बच्चों की महंगी ऑनलाइन शॉपिंग का है, जिससे उनके माता-पिता भी अनजान थे। आइए जानें कि बच्चों ने कैसे की ऑनलाइन शॉपिंग।
आजकल गुगल, सिरि और अलेक्सा जैसे इंटरनेट प्लेटफार्मों का इस्तेमाल आम बात है, क्योंकि इन चीजों की वजह से इंसानों का जीवनयापन बहुत ही सरल हो गया है। मगर, अमेरिकन दंपति के लिए इस डिवाइस का इस्तेमाल उनके लिए महंगा पड़ गया। दरअसल, अमेरिकन दंपति के बच्चों ने अलेक्सा को खिलौने ऑर्डर करने को कहा तो उसने उनकी आज्ञा का पालन करते हुए खिलौने ऑर्डर कर दिए और उसका भुगतान भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर दिया।
खबरों के अनुसार, बच्चों की मां वेरोनिका एस्टेल को इस बात का तब पता चला, जब उनके घर खिलौनों से भरे बॉक्स आने लगे। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह खिलौने उनके परिवारजनों ने भेजे हैं। मगर, जब बच्चों ने बताया कि ये खिलौने उन्होंने अलेक्सा के माध्यम से मंगवाए गए हैं और इनका भुगतान भी क्रेडिट कार्ड के जरिए कर दिया है, तो वेरोनिका दंग रह गई। वेरोनिका ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है।
वीडियो के अंतर्गत वेरोनिका ने बताया कि उनके पति जब घर से बाहर जा रहे थे, तब उन्होंने इन बक्सों को रिसीव किया। मगर, जब वेरोनिका ने बक्सों को देखा तो वह खिलौनों से भरे थे। उन्होनें सोचा कि यह खिलौने उनके परिवार वालों ने क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर भेजे होंगे, लेकिन बात कुछ और ही थी। आपको बता दें कि बच्चों ने मां के क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब 28 हजार रुपये के खिलौनों की खरीदारी की है।