बिना हाथों वाली 10 साल की इस बच्ची ने जीती राइटिंग प्रतियोगिता
प्रतिभा हाथ की मोहताज नहीं होती है। इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो बिना हाथ के ही इतिहास रचने में कामयाब हो जाते हैं। हाल ही में 10 साल की सारा हिनेस्ले ने ऐसा ही कारनामा किया है। जानकारी के अनुसार, बिना हाथों के जन्मी सारा ने हाल ही में नेशनल राइटिंग प्रतियोगिता जीती है। इसके लिए सारा को एक ट्रॉफी और 500 डॉलर इनाम के तौर पर दिया गया है। आइए सारा के बारे में और जानें।
इसी साल सीखा सारा ने कर्सिव राइटिंग करना
आपको जानकार हैरानी होगी कि सारा पेंट करना, ड्राइंग करना अच्छे से जानती हैं। वो अंग्रेज़ी और मैंडरिन (चाइनीज़) लिखना भी जानती हैं। इसी साल उन्होंने कर्सिव राइटिंग करना सीखा है, जिसे वो बहुत आसान बताती हैं।
प्रतियोगिता के दौरान सारा ने मदद लेने से किया इनकार
सारा मैरीलैंड के फ़ैड्रिक के सेंट जॉन्स कैथोलिक स्कूल में पढ़ती हैं। अभी वो थर्ड ग्रेड की छात्रा हैं। सारा ने कर्सिव राइटिंग के लिए 2019 निकोलस मैक्सिम अवॉर्ड जीता है। सारा की माँ कैथरिन हिनेस्ले ने बताया कि प्रतियोगिता के समय सारा को कई चीज़ें दी गई थीं, जिससे उसे मदद मिल सके और उसका काम आसान हो जाए, लेकिन सारा ने इससे इनकार कर दिया। सारा एक स्वाभिमानी लड़की है जो अपना काम स्वयं करती है।
हर काम को बख़ूबी करती है सारा- टीचर शेरिल
सारा को इस बात से बिलकुल भी फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि उनका जन्म बिना हाथों के हुआ है। सारा की थर्ड ग्रेड की टीचर शेरिल शुरीला ने बताया, "मैंने सारा के मुँह से आज तक 'ना' शब्द नहीं सुना। वो हर काम करने के लिए तत्पर रहती है। वो हमारी रॉकस्टार है।" उन्होंने आगे कहा, "सारा को जो भी काम दिया जाता है, वो उसे बख़ूबी करती है। वो काम में अपना बेहतरीन देती है।"
बाज़ुओं से पेंसिल पकड़कर लिखती हैं सारा
बता दें कि सारा के हाथ नहीं है, इसलिए वो अपने बाज़ुओं से पेंसिल को पकड़ती है और लिखना शुरू करती है। दोनों बाज़ुओं से वो पेंसिल पकड़कर बहुत ही सुंदर लिखती है। वो इस तरह से लिखती है, जैसे कोई कलाकारी कर रही हो। वो शब्दों को बहुत ख़ूबसूरती से आकार देती है। सारा ने कहा, "जिस तरह से शब्द बनते हैं, उनको आकार देने में मुझे बहुत मज़ा आता है। ये किसी आर्ट से कम नहीं है।"
हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश
सारा, चार साल पहले जुलाई, 2015 में चीन से अमेरिका आई थीं। सारा की माँ ने बताया कि सारा मैंडरिन भी अच्छे से लिख सकती है। 10 साल की बहन वेरोनिका की मदद से वह फ़र्राटेदार अंग्रेज़ी भी बोलना सीख गई है। ख़ाली समय में सारा ड्राइंग करना पसंद करती है। वो अपने आस-पास की चीज़ें, जैसे फूल, पौधे आदि बनाती है। बहन के साथ वो स्वीमिंग भी करती है। सारा हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करती है।
पैरों से प्लेन उड़ाती हैं जेसिका
सारा की तरह ही जेसिका के भी हाथ नहीं हैं और वो अपने पैरों से प्लेन उड़ाती हैं। जेसिका दुनिया की पहली बिना हाथों वाली महिला पायलट हैं। इनके पास दुनिया का पहला ऐसा लाइसेंस है जो बिना हाथ वाले किसी पायलट को दिया गया है। इस वजह से जेसिका का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। जेसिका अपने पैरों से कराटे और कई जरुरी काम भी बड़ी आसानी से कर लेती हैं।