Page Loader
विदेशी ने अहमदाबाद में सड़क पर बाल कटवाने के बदले दिए 28,000 रुपये, जानें

विदेशी ने अहमदाबाद में सड़क पर बाल कटवाने के बदले दिए 28,000 रुपये, जानें

Feb 13, 2019
07:50 pm

क्या है खबर?

अक्सर भारत में आपने कई छोटे सड़क व्यवसायियों को देखा होगा, जो विदेशी पर्यटकों से किसी चीज़ या काम के बदले दोगुने पैसे वसूलते हैं। हाल ही में नॉर्वे के मशहूर व्लॉगर हैराल्ड बाल्ड ने अहमदाबाद के एक नाई की ईमानदारी के लिए 20 रुपये की जगह जानबूझकर 28,000 रुपये दिए। बता दें कि वो इस समय भारत का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने नाई के साथ के अपने अनुभव को यूट्यूब पर शेयर भी किया है।

जानकारी

हाव-भाव को देखकर नाई समझ गया हैराल्ड को कैसे कटवाने हैं बाल

पिछले हप्ते ही हैराल्ड ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह एक स्ट्रीट सैलून की तरफ़ जाते दिख रहे हैं। इस सैलून को उन्होंने कुछ दिनों पहले देखा था, तभी उत्सुक हो गए थे। हैराल्ड नाई के पास गए, लेकिन नाई को अंग्रेज़ी नहीं आती थी। नाई, हैराल्ड के हाव-भाव को देखकर समझ गया कि उन्हें किस तरह का हेयर कट चाहिए। अपने दूसरे ग्राहकों की तरह ही नाई ने हैराल्ड के बाल काटने से पहले सीट साफ़ की।

अनुभव

नाई के व्यवसाय के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे हैराल्ड

बाल कटवाते समय हैराल्ड वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे थे और वह काफ़ी उत्साहित थे। वीडियो में वह कहते हैं कि वह जल्दी ही एक अनुवादक की तलाश करेंगे जो नाई के व्यवसाय के चलाने के तरीक़े और उसके प्रतिदिन के ग्राहकों की संख्या के बारे में बता सके। हैराल्ड ने आगे कहा कि "मैं यह भी जानना चाहूँगा कि नाई को फूटपाथ पर सैलून चलाने के बदले क्या किसी को भुगतान भी करना पड़ता है।"

सेल्फ़ी

हैराल्ड को पसंद आया अपना नया हेअरकट

नाई ने भी हैराल्ड को देखकर अपना फ़ोन निकाला और अनुभव रिकॉर्ड करने लगा। बाल कटने के बाद हैराल्ड ने ख़ुशी जताते हुए नाई की तारीफ़ की और कहा, "यह वाक़ई में बहुत अच्छा है।" इसके बाद दोनों ने साथ में सेल्फ़ी भी खींची। फिर हैराल्ड ने नाई से पूछा 20 रुपये ठीक? नाई द्वारा ज़्यादा चार्ज करने की उम्मीद करते हुए हैराल्ड ने उसे 20 रुपये का नोट पकड़ा दिया। लेकिन नाई उन 20 रुपयों से ही संतुष्ट था।

इनाम

नाई की ईमानदारी के लिए हैराल्ड ने दिए 28,000 रुपये

नाई की निष्ठा देखकर हैराल्ड बहुत आश्चर्यचकित हुए। इसके बाद हैराल्ड को एक ऐसा आदमी मिला जो अंग्रेज़ी बोल सकता था। हैराल्ड ने उससे नाई को समझाने के लिए कहा कि वह उसकी ईमानदारी से ख़ुश हैं और उसे इनाम देना चाहते हैं। हैराल्ड ने नाई को $400 (लगभग 28,000 रुपये) देते हुए कहा, "मेरी यात्रा के दौरान अब तक का सबसे ईमानदार व्यक्ति, जिसके लिए थोड़ा ज़्यादा इनाम।"

जानकारी

नाई ने इनाम से ख़ुश होकर हैराल्ड के लिए ख़रीदी कॉफ़ी

अपने अनुवादक से हैराल्ड ने नाई के बारे में और जाना तो पता चला कि नाई का सड़क पर एक सैलून है और उसके 13 साल और 6 साल के दो बच्चे हैं। इनाम से ख़ुश होकर नाई ने हैराल्ड के लिए कॉफ़ी ख़रीदी।

दान

हैराल्ड ने गुजरात के सरकारी स्कूल को दान में दिए थे 70,000 रुपये

यह पहली बार नहीं है जब हैराल्ड ने दिल खोलकर दान दिया हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैराल्ड लगातार यात्रा करते रहते हैं। इस दौरान वह धनी लोगों द्वारा इकट्ठा किए धन को जरूरतमंद लोगों को देने का काम करते हैं, जिसे सच में धन की ज़रूरत होती है। हाल ही में हैराल्ड ने $1,000 (लगभग 70,000 रुपये) गुजरात के एक सरकारी स्कूल में दान किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ दोपहर का खाना भी खाया।