Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना है

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स

Jun 16, 2021
07:43 am

क्या है खबर?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना है। यह खिताबी मुकाबला सॉउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में कीवी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, उनके सामने भारतीय टीम की कड़ी चुनौती रहेगी। इस मैच में कुछ रिकार्ड्स बन सकते हैं, उन पर नजर डालते हैं।

टेलर

रॉस टेलर बना सकते हैं ये रिकार्ड्स

अनुभवी कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 45.76 की औसत से 7,506 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में टेलर के पास क्लाइव लॉयड (7,515), मार्क टेलर (7,525), मोहम्मद यूसुफ (7,530) और स्टीव स्मिथ (7,540) से आगे निकलने का मौका होगा। टेलर ने 19 टेस्ट शतक लगाए हैं और वह शतकों के मामले में ग्राहम गूच, जो रूट और मार्क वॉ की बराबरी कर सकते हैं, जिन्होंने 20-20 शतक लगाए हैं।

विलियमसन

दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अब तक टेस्ट करियर में 53.60 की औसत से 7,129 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 24 शतक भी लगाए हैं। विशेष रूप से, विलियमसन पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) को पीछे छोड़कर टेस्ट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के 25 टेस्ट शतकों की बराबरी कर सकते हैं।

कोहली

7,500 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे कोहली

32 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में 52.37 की औसत से 7,490 रन बनाए हैं। वह 10 रन और बनाते ही 7,500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। एक शतक के साथ, वह ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लार्क (28 प्रत्येक) की बराबरी कर सकते हैं। उनके पास क्लाइव लॉयड (7,515), मार्क टेलर (7,525), मोहम्मद युसुफ (7,530) और स्टीव स्मिथ (7,540) से भी आगे निकलने का मौका होगा।

इशांत

जहीर खान को पीछे छोड़ सकते हैं इशांत

एक दशक से अधिक के टेस्ट करियर में, इशांत शर्मा ने 101 मैचों में 32.28 की औसत से 303 विकेट ले लिए हैं। वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह नौ विकेट और लेते ही जहीर खान (311) को पीछे छोड़ देंगे और कपिल देव (434) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इशांत ने विदेशों में अब तक 60 मैच खेले हैं और 199 विकेट लिए हैं। वह 200 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे।

रिकार्ड्स

कीवी गेंदबाज बना सकते हैं ये रिकार्ड्स

टिम साउथी ने अब तक 28.31 की औसत से 309 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह विकेट के मामले में जहीर (311), ब्रेट ली (310) और मिशेल जॉनसन (313) जैसे कई गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट (287 विकेट) महान प्रोटियाज स्टार जैक्स कैलिस (292) से आगे निकल सकते हैं। साथ ही, नील वैगनर (226) न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज क्रिस मार्टिन (233) को पीछे छोड़ते हुए पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बन सकते हैं।