इंग्लैंड दौरे पर ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं इशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और टेस्ट सीरीज के लिए 02 जून को इंग्लैंड रवाना होगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती पेश करेगी। अनुभवी इशांत शर्मा इस दौरे में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करन चाहेंगे। वह इस दौरे में कुछ अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है इशांत का टेस्ट करियर
इशांत ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया। उन्होंने 2007/08 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और विपक्षी कप्तान रिकी पोंटिंग को पूरी टेस्ट सीरीज में परेशान किया। एक दशक से अधिक के टेस्ट करियर में, इशांत ने 101 मैचों में 32.28 की औसत से 303 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने मैच में 10 बार, 10 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इस सूची में जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे इशांत
इशांत अब तक टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह नौ विकेट और लेते ही जहीर खान (311) को पीछे छोड़ देंगे और कपिल देव (434) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
विदेशों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय बन सकते हैं इशांत
पिछले कुछ सालों में, इशांत ने विदेशी जमीं पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक विदेशो में 60 मैच खेले हैं और 199 विकेट लिए हैं। वह घर से बाहर विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के मामले में अनिल कुंबले (269), कपिल (215), और जहीर (207) से पीछे हैं। आगामी दौरे पर इशांत के पास इस सूची में कपिल और जहीर को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
SENA देशों में सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं इशांत
SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में, इशांत ने 9/162 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ 122 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इन देशों में पांच फाइव विकेट हॉल लिए हैं। विशेष रूप से, कुंबले (141) के बाद इन देशों में भारत के लिए इशांत के नाम दूसरे सबसे अधिक विकेट हैं। इंग्लैंड दौरे में भारत को टेस्ट चैंपियनशिप सहित कुल छह मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में यह बड़ा रिकॉर्ड इशांत अपने नाम कर सकते हैं।
इंग्लैंड में 50 विकेट ले सकते हैं इशांत
इशांत 2018 के इंग्लैंड दौरे पर भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने पांच टेस्ट में 24.28 की औसत से 18 विकेट झटके थे। इसके साथ ही इशांत ने इंग्लैंड में अपनी विकेटों की संख्या 43 तक पंहुचा दी थी। वह इंग्लैंड में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल वह कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं
भारत साउथहैम्पटन के एजेस बाउल में ICC WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा। इशांत का कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में अविश्वसनीय रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह टेस्ट में 28 विकेट लिए हैं और इस मामले में वह केवल इरापल्ली प्रसन्ना (35) और जहीर (33) से पीछे हैं। इशांत, जो संभवतः चैंपियनशिप फाइनल खेलेंगे, इस सूची में भी आगे बढ़ सकते हैं।