टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: इस परिस्थिति में फॉलो-ऑन दे सकेंगी टीमें, ICC ने साफ किया नियम
18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला जाना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब इस मैच के लिए फॉलो-ऑन नियम को साफ कर दिया है। ICC के मुताबिक यदि पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ता है तो इस मैच में भी फॉलो-ऑन नियम अन्य मैचों की तरह ही होंगे।
इस तरह काम करेगा फॉलो-ऑन का नियम
News 18 के मुताबिक ICC का 14.1.1 क्लॉज कहता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तभी फॉलो-ऑन दे सकती है जब उनके पास 200 रनों की बढ़त हो। रिपोर्ट के अनुसार, "स्पेशल परिस्थितियों में क्लॉज 14.1.2 कहता है कि यदि मैच तीन या चार दिन का होता है तो बढ़त कम से कम 150 रनों की होनी चाहिए। इसी तरह दो दिन के मैच के लिए बढ़त 100 रनों की चाहिए।"
नियमित दिन के खराब समय की भरपाई में इस्तेमाल होगा 'रिजर्व डे'
WTC के फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है और समय खराब होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल खराब समय की भरपाई के लिए किया जाएगा। ICC ने स्पष्ट किया कि अगर पांच दिन पूरे होने के बाद मैच में जीत-हार का फैसला नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन खेल नहीं होगा और मैच ड्रा ही माना जाएगा।
ड्रॉ रहा मैच तो दोनों टीमें होंगी संयुक्त विजेता
इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए एक अतिरिक्त दिन जोड़े जाने से पूरी उम्मीद है कि मैच का निर्णय निकल जाएगा, लेकिन ICC ने इस चीज को भी साफ कर दिया है कि यदि मैच का निर्णय नहीं निकलता है तो किसे विजेता घोषित किया जाएगा। प्लेइंग कंडीशन के बारे में जानकारी देते समय ICC ने बताया था कि यदि मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
ये होंगे फाइनल के कुछ अन्य नियम
शॉर्ट रन: थर्ड अंपायर, ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा 'शॉर्ट रन' की किसी भी कॉल की रिव्यु कर सकेगा और अगली गेंद फेंकी जाने से पहले ऑन-फील्ड अंपायर को निर्णय के बारे में बताएगा। प्लेयर रिव्यू: फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान या आउट दिया गया बल्लेबाज अंपायर से यह कंफर्म कर सकेगा कि क्या गेंद को खेलने का प्रयास किया गया था अथवा नहीं और इसके बाद रिव्यू लिया जा सकेगा।